Business

Stock Market Updates: आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates: आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates: आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ खुले. भारतीय शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत बेहद कमजोर हैं. शुरूवाती कारोबार में सेंसेक्स पर 260.92 अंक यानी 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 61,538 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इसी तरह निफ्टी पर 77.90 अंक यानी 18,337 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। कारोबार में सबसे ज्‍यादा बिकवाली आईटी शेयरों में है. निफ्टी आईटी इंडेक्‍स 1.21 फीसदी टूट गया है। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 16 दिसंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Reliance Industries
Reliance Industries की एफएमसीजी आर्म रिलायंस रिटेल ने गुजरात में अपने उपभोक्ता पैकेज्ड गुड्स ब्रांड ‘इंडिपेंडेंस’ के लॉन्च की घोषणा की है. ब्रांड को रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने लॉन्च किया है. एफएमसीजी सेगमेंट में रिलायंस अपने ब्रांड को देशभर में लाना चाहती है. रिलायंस के इस ब्रांड को रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट ने लॉन्च किया है.

Sapphire Foods India
नीलम फूड्स इंडिया में प्रमोटर ने 6.1% हिस्सेदारी बेची है. प्रमोटर कंपनी सफायर फूड्स मॉरीशस ने यम की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी में से एक सफायर फूड्स के 39 लाख शेयर ओपेन मार्केट ट्रांजेक्‍शन के जरिए 1,347.24 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर बेचे हैं.

Nykaa
विदेशी निवेशक क्रविस इन्वेस्टमेंट पार्टनर्स II एलएलसी ने Nykaa ऑपरेटर FSN E-Commerce Ventures में 3.67 करोड़ शेयर ओपेन मार्केट ट्रांजेक्‍शन के माध्यम 171 रुपये से प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे. बेची गई हिस्सेदारी से 629 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है.
 

इसे भी पढ़ें: सिंधिया ने कहा कि भारतीय एयरलाइंस को और ज्यादा वाइड बॉडी एयरक्राफ्ट की जरूरत है

 
Wipro
आईटी कंपनी Wipro ने मध्य पूर्व में कॉर्पोरेट बैंकों के लिए डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को ड्राइव करने के लिए फिनस्ट्रा के साथ साझेदारी की घोषणा की है. इसने मिडल ईस्ट के देशों में कॉरपोरेट बैंक के लिए फिंटेक फर्म फ़िनास्ट्रा से डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन पार्टनरशिप किया है. कई सालों के लिए किया गया यह कॉन्ट्रैक्ट विप्रो को मिडल ईस्ट के देशों में कारोबार बढ़ाने में मदद करेगा. विप्रो मध्यपूर्व के देशों के बैंकों में एक्सक्लूसिव इंप्लीमेंटेशन का काम करेगी. इस इलाके में फ़िनास्ट्रा के फाइनेंशियल सॉल्यूशन को लागू किया जाएगा.

HDFC AMC
भारतीय जीवन बीमा निगम ने खुले बाजार में लेनदेन के माध्यम से अतिरिक्त 2.03 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदकर एसेट मैनेजमेंट कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है. एलआईसी ने HDFC AMC में हिस्सेदारी 7.024 फीसदी से बढ़ाकर 9.053 फीसदी कर ली.

Stock market updates top five shares in focus

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero