Cricket

स्टोक्स ने कहा कि डकेट की निस्वार्थता टीम की मानसिकता को दर्शाती है

स्टोक्स ने कहा कि डकेट की निस्वार्थता टीम की मानसिकता को दर्शाती है

स्टोक्स ने कहा कि डकेट की निस्वार्थता टीम की मानसिकता को दर्शाती है

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने  बेन डकेट के चयन को ‘बिल्कुल सही‘ करार देते हुए मंगलवार को कहा कि इस सलामी बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में जैसी बल्लेबाजी वह उसका निस्वार्थ भाव दिखाता है। इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के चौथे दिन यहां नेशनल स्टेडियम में आठ विकेट की जीत के साथ तीन मैचों की श्रृंखला को 3-0 से अपने नाम किया। डकेट ने इस दौरान दूसरी पारी में 78 गेंद में 82 रन बनाये। जीत के लिए 167 रन का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने तीसरे दिन 112 रन पर दो विकेट गंवा दिया था और मंगलवार को डकेट और स्टोक्स ने शुरुआती सत्र में 55 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।

स्टोक्स ने मैच के बाद ‘स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘ हम टीम में डकेट की मौजूदगी से काफी उत्साहित है। डकेट इंग्लैंड क्रिकेट में जाना-पहचाना नाम है और अब पूरी दुनिया उसे जान गयी है। वह स्पिन के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करता है और उसके पास कई विकल्प है। ’’ उन्होंने दूसरी पारी में 12 ओवर में 87 रन की साझेदारी करने वाली जैक क्राउली और डकेट की सलामी जोड़ी की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि दोनों एक दूसरे के पूरक है और शानदार तरीके से एक दूसरे का साथ देते है।’’

कप्तान के तौर पर 10 में से नौ टेस्ट जीतने वाले स्टोक्स ने कहा, ‘‘ डकेट ने जिस तरह की निस्वार्थ भावना दिखाई , उस में हमारी टीम की सोच की झलक दिखती है। मैं कहना चाहूंगा कि इस श्रृंखला में हर खिलाड़ी ने किसी ना किसी स्तर पर अपने खेल में सुधार करते हुए मैच में पकड़ बनाने लाने वाला प्रदर्शन किया।’’ उन्होंने पदार्पण टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले युवा लेग स्पिनर रेहान अहमद की भी तारीफ की। कप्तान ने इस 18 साल के गेंदबाज को लेकर कहा, ‘‘ जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता गया उसका आत्मविश्वास बढ़ता गया। टीम में लेग स्पिनर का होना शानदार है। वे किसी भी समय मैच का रुख मोड़ सकते है।

Stokes said ducketts selflessness reflects team mindset

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero