National

तमिलनाडु में चोरी हुई 300 साल पुरानी हनुमान प्रतिमा बरामद, दो गिरफ्तार

तमिलनाडु में चोरी हुई 300 साल पुरानी हनुमान प्रतिमा बरामद, दो गिरफ्तार

तमिलनाडु में चोरी हुई 300 साल पुरानी हनुमान प्रतिमा बरामद, दो गिरफ्तार

तमिलनाडु में भगवान हनुमान की 300 साल पुरानी प्रतिमा चुराने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार करके इस प्रतिमा को बरामद कर लिया गया है। तमिलनाडु की प्रतिमा शाखा सी.आई.डी. ने शनिवार को यह जानकारी दी। यह प्रतिमा 1000 साल पुराने धेनुपुरीस्वरारा मंदिर से करीब तीन साल पहले चोरी हुई थी। शुरुआत में स्थानीय पुलिस की ओर से मामला दर्ज कराया गया था, जिसे बाद में पांच अक्टूबर, 2020 को प्रतिमा विंग सी.आई.डी. को स्थानांतरित कर दिया गया था। अतिरिक्त डीएसपी बेलुमुरुगन के तहत विशेष दल के गठन के बाद इस मामले में प्रगति हुई।

दल ने वर्ष 2019 तक के मंदिर के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और इसकी नजरें कुछ संदिग्धों पर टिक गईं। 22 दिसंबर को एक संदिग्ध से मिलते-जुलते व्यक्ति को कुंभकोडम बाईपास से पकड़ाऔर उसे सीआईडी कार्यालय पर पूछताछ के लिये लाया गया। पूछताछ पर संदिग्ध ने जुर्म स्वीकार कर लिया और एक अन्य व्यक्ति की संलिप्तता का भी खुलासा किया जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों इस प्रतिमा को ऊंची कीमत पर बेचने की फिराक में थे। एक विज्ञप्ति में बताया गया कि 300 साल पुरानी यह प्रतिमा नायक राजाओं द्वारा स्थापित की गई थी। वेल्लोर में दूसरे आरोपी के घर से प्रतिमा को बरामद कर लिया गया। प्रतिमा शाखा के डीजीपी के. जयंत मुरली और आईजीपी दिनाकरण ने प्रतिम बरामद करने वाली टीम के लिए इनाम का ऐलान किया है।

Stolen 300 year old hanuman idol recovered in tamil nadu two arrested

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero