Cricket

दमदार वापसी को लेकर आश्वस्त हैं वाशिंगटन सुंदर, एनसीए में मिली ट्रेनिंग पर है भरोसा

दमदार वापसी को लेकर आश्वस्त हैं वाशिंगटन सुंदर, एनसीए में मिली ट्रेनिंग पर है भरोसा

दमदार वापसी को लेकर आश्वस्त हैं वाशिंगटन सुंदर, एनसीए में मिली ट्रेनिंग पर है भरोसा

वेलिंगटन। चोटिल होने के कारण एक साल से अधिक समय तक बाहर रहने के बाद टी20 टीम में वापसी करने वाले हरफनमौला वाशिंगटन सुंदर का मानना है कि इंग्लैंड की काउंटी टीम लंकाशर में खेलने से उन्हें न्यूजीलैंड में चल रही सीमित ओवरों की श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिल सकती है। पिछले एक साल के दौरान चोट के कारण ज्यादातर समय  खेल से दूर रहने वाले वाशिंगटन ने पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू एकदिवसीय मैचों में वापसी की। उन्हें न्यूजीलैंड के सीमित ओवरों के दौरे में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। 
 
सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के शुरुआती टी20 मैच बारिश के कारण रद्द होने से पहले कहा कि  मैंने एनसीए में काफी समय बिताया है, चोटिल होने से पहले लंकाशर के लिए खेलने का अनुभव शानदार रहा था। मैंने फिटनेस के लिए अपने शरीर पर बहुत काम किया है, खासकर कंधे पर काफी ध्यान दिया है। दायें हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने वाले इस खब्बू बल्लेबाज ने कहा कि न्यूजीलैंड मेरे पसंदीदा देशों में से एक है। यहां का मौसम और लोग वास्तव में शानदार है। जब से हम यहां आये है, हमने पैदल रेस्तरां और दुकान जाने का लुत्फ उठाया है। हम यहां अपनी निजता का आनंद ले रहे हैं।
 
न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती टी20 मैच के दौरान बारिश के बीच दोनों देशों के खिलाड़ी फुटबॉली (पैर की मदद से वॉलीबॉल की तरह का खेल) का लुत्फ उठा रहे थे तब सुंदर वहां खड़े हो कर उसे देख रहे थे। सुंदर से जब पूछा गया कि वह क्यों नहीं खेल रहे है तब उन्होंने कहा कि छह साल पहले फुटबॉल खेलते हुए मेरे पैर में चोट लग गई थी, उसके बाद से मैं कभी फुटबॉल नहीं खेलता। फुटबॉल के अलावा भी कई चीजें है करने के लिए’’ इस मौके पर प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड क अपने पहले के यादों को साझा किया। उन्होंने कहा कि मैं अंडर 19 विश्व कप के दौरान मैं पहली बार यहां आया था। मैंने यहीं 2019 में एकदिवसीय में पदार्पण किया। 
 
न्यूज़ीलैंड से मेरी कई यादें जुड़ी हुई हैं। जब भी न्यूजीलैंड आने के बारे में सुनता हूं तो मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। उन्होंने कहा कि मैंने बड़े शॉट लगाने के साथ दौड़कर एक-दो रन बनाने पर ध्यान दे रहा हूं। जिससे डॉट गेंदें कम खेलनी पड़ी। मैंने महसूस किया है कि छक्का लगाना ताकत के बारे में नहीं है, यह टाइमिंग के बारे में है। मैं बस डॉट गेंदें नहीं करना चाहता। मैं चाहता हूं कि लगातार एक-दो रन लिये जाये बीच-बीच में बाउंड्री लगायी जाये।

Sundar confident of strong comeback from lancashire and nca stints

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero