Cricket

ICC टी20 रैंकिंग में विराट को झटका, सूर्य कुमार यादव का जलवा बरकरार

ICC टी20 रैंकिंग में विराट को झटका, सूर्य कुमार यादव का जलवा बरकरार

ICC टी20 रैंकिंग में विराट को झटका, सूर्य कुमार यादव का जलवा बरकरार

भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव अपनी धमाकेदार फॉर्म में है। ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप में उनका दमदार प्रदर्शन जारी है। धमाकेदार प्रदर्शन के बीच आईसीसी ने सूर्यकुमार यादव को उनकी पर्फॉर्मेंस के लिए इनाम भी दिया है। सूर्य कुमार यादव ने टी20 करियर में बेस्ट रेटिंग हासिल की है। इसी के साथ वो आईसीसी टी20 रैंकिंग लिस्ट में भी शीर्ष स्थान पर बने हुए है। सूर्य कुमार ने इसी के साथ इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को पछाड़ उनका रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।
 
सूर्य कुमार यादव आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर हैं। बीते सप्ताह ही सुर्य कुमार शीर्ष स्थान पर पहुंचे थे, जिसके बाद इस सप्ताह भी उनका जलवा कायम है। सूर्य कुमार यादव ने पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पछाड़ा था। सूर्य कुमार यादव के टी20 रैंकिंग में 869 अंक हो गए है। ये उनके करियर का बेहतरीन स्कोर है। बता दें कि इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स की रेटिंग 866 थी, जिसे सूर्य कुमार ने तोड़ दिया है। बीते मैच में सूर्य कुमार ने 25 गेंदों में 61 रन बनाए थे, जिसका लाभ उन्हें रैंकिंग में हुआ है।
 
बता दें कि अब सूर्य कुमार यादव को इंग्लैंड के ही डेविड मलान का रिकॉर्ड तोड़ना है। ऑल टाइम टी20 का सर्वोच्च रिकॉर्ड उनके नाम है, उन्होंने टी20 में 915 अंक का स्कोर हासिल किया है। वहीं जिस तरह सूर्य कुमार फॉर्म में है, उससे साफ है कि वो मलान का रिकॉर्ड भी जल्द ही तोड़ने में सक्षम हो सकते है।
 
मोहम्मद रिजवान को पछाड़ा
सूर्य कुमार (869) इस वर्ष टी20 फॉर्मेट में एक हजार रन भी पूरे कर चुके है। उनके बाद मोहम्मद रिजवान (830) का नंबर आता है। मगर दोनों खिलाड़ियों के बीच 39 रनों का अंतर है। वहीं आईसीसी की रैंकिंग में सूर्य कुमार, रिजवान के बाद न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे, पाकिस्तान के बाबर आजम, दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम का नंबर है।
 
विराट को लगा झटका
विराट कोहली को आईसीसी टी20 रैंकिंग में काफी नुकसान झेलना पड़ा है। इस टूर्नामेंट में विराट का बल्ला जमकर बरसा है। मगर अब टॉप 10 की लिस्ट से विराट बाहर हो गए है। विराट 11वें स्थान पर हैं। 
 
गेंदबाजी में अर्शदीप को फायदा
गेंदबाजी में अर्शदीप को काफी लाभ हुआ है। अर्शदीप गेंदबाजी रैंकिंग में 23वें स्थान पर पहुंच गए है। पाकिस्तान के शाहीन शाह आफरीदी 22वें स्थान पर है। वहीं भारतीय स्पिनर आर अश्विन 13वें स्थान पर हैं, उन्हें पांच पायदान का फायदा हुआ है। गेंदबाजों की लिस्ट में श्रीलंका के गेंदबाज वानिंदु हसरंगा शीर्ष पर है। वानिंदु हसरंगा 15 विकेट हासिल कर शीर्ष पर है, हालांकि टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी है। इसके अलावा अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान दूसरे पायदान पर है।

Suryakumar yadav ranks on top position in icc t20 ranking

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero