सिनेमा के लिये फिल्मकारों की पंसदीदा जगह है बस्तर, सूर्यवंशी फेम एक्ट्रेस नेहा पायल बोलीं- बस्तर का ब्रांड वेल्यू पूरी दुनिया में कायम
सूर्यवंशी फेम अभिनेत्री नेहा पायल एक निजी समारोह में शामिल होने जगदलपुर आई हैं। वह धरमपुरा स्थिति आरोग्य अमृततुल्य चाय आउटलेट्स के शुभारंभ समारोह में शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि बस्तर का ब्रांड वेल्यू हमेशा की तरह पुरी दुनिया में कायम है। यहां के जीवन में कई कहानियां है। जिसे सिनेमा के पर्दा पर उकेरा गया है। हमेशा बस्तर फिल्मकारों की पहली पंसद रही है। यहां पर सिनेमा के माध्यम से पर्यटन उद्योग को और प्रोत्साहित किया जा सकता है। यहां के जीवन पर स्ट्रीट वर्गमेन की फिल्म टायगर ब्याय चेंदूरु के जीवन पर बनीं फिल्म हो या न्यूटन की बात हो दुनिया भर में इसकी प्रशंसा हुई है। मलायम फिल्म उंडा की कहानी बस्तर के जीवन व्यथा की कहानी है। जिसकी पूरी शूटिंग ही कोंडागांव में हुई थी। इस फिल्म में बस्तर लोकजीवन और लोकसंगीत पर बेहतर प्रयोग किया गया है। इस फिल्म को केरल फिल्म उद्योग में काफी पंसद किया गया है।
पूरी फिल्म न्यूटन की तरह ही बस्तर की प्रकृति को दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि बस्तर में पहले से ही सिनेमा को लेकर एक अलग ही वातावरण रहा है। अब कई फिल्मों का निर्माण यही ही हो रहा है। यह लगातार फिल्मों निर्माण को लेकर देश - विदेश के फिल्मकारों का रुझान बढ़ता ही जा रहा है। अभिनेत्री नेहा पायल ने कहा कि हमें समाज के हित में सार्थक सिनेमा को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। वो लगातार साउथ के सिनेमा से जुड़कर बेहतर कार्य कर रही हैं। उनका जगदलपुर से परिवारिक नाता है। उनके परिवार के सदस्य बस्तर में रहते हैं। वे इन दिनों हैदराबाद में रहकर अभिनेत्री के तौर पर अगल पहचान बना रही हैं। रोहित सेट्टी निर्देशित फिल्म सूर्यवंशी व साउथ की फिल्म संभारी में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं। इसके साथ कई प्रसिद्ध उत्पादों के लिये बतौर मॉडल एड फिल्मों में कार्य किया है। उनका कहना है कि बस्तर में फिल्म निर्माण को लेकर काफी संभावनाएं हैं। इस पर केन्द्रित प्रशिक्षण को लेकर यहां के युवाओं के लिये कार्यशाला आयोजित किया जाना चाहिये। और उन्हें स्वरोजगार के दिशा में आगे बढ़ने के लिये योजना बनाने की जरूरत है।
Suryavanshi fame actress neha payal brand value of bastar is maintained