पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज, फाइनल में पहुंचने के लिए जान लगाएंगी दोनों टीमें
टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला नौ नवंबर को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच पर सिर्फ पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के क्रिकेट फैंस की ही नजरें नहीं हैं बल्कि भारत के फैंस की भी नजरें रहने वाली है। ये मैच काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि इस मैच में एक तरफ पाकिस्तान की टीम है जिसका टूर्नामेंट में कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा है वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम है पूरे टूर्नामेंट में जिसने धमाल मचाया है। न्यूजीलैंड अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान पर है।
हालांकि सेमीफाइनल मैच में दोनों ही टीमें करो या मरो की स्थिति में रहेंगी। ऐसे में ये मैच काफी दिलचस्प होने वाला है। पाकिस्तान एक बार अपना टी20 खिताब जीत चुकी है और दूसरी बार भी इसपर कब्जा करने के इरादे से सेमीफाइनल में जीतने के लिए उतरेगी। वहीं न्यूजीलैंड के लिए भी ये मैच काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है क्योंकि न्यूजीलैंड ने आज तक कोई टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा नहीं जमाया है।
गौरतलब है की टी20 वर्ल्डकप का पहला सेमीफाइनल मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। मैच से आधा घंटा पहले एक बजे दोनों टीमों के बीच टॉस होगा।
ऐसा रहा है टी20 में दोनों का सफर
इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी दमदार हुई थी। स्टेर 12 के अंतिम पड़ाव तक पहुंचने पर पाकिस्तान ने भी अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी। पाकिस्तान ने अपने अंतिम तीन मैचों में बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स को मात दी है। न्यूजीलैंड भी सुपर 12 में चीन मैच जीत चुका है, जिसमें उसे एक में हार और एक बेनतीजा रहा था। न्यूजीलैंड ने अंतिम तीन मैचों में से दो मैचों में जीत हासिल की है।
दोनों टीमों के बीच आंकड़ा
दोनों टीमों के बीच अब तक पांच टी20 मैच हुए है। हालांकि इन मैचों में चार में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है। न्यूजीलैंड सिर्फ एक ही मैच में जीत हासिल कर चुका है। बता दें कि आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान तीन बार न्यूजीलैंड के साथ सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और तीनों बार पाकिस्तान ने ही जीत दर्ज की है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच 1992, 1999 और 2007 में सेमीफाइनल मैच हो चुके है।
ये हैं दोनों देशों की टीमें
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, मार्टिन गप्टिल, लॉकी फर्ग्यूसन, डेवोन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट, फिन एलन
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, मोहम्मद हारिस
T20 worldcu[ 2022 first semifinal between pakistan and newzealand today in syndey