T20 Worldcup 2022: इंग्लैंड ने जीता टॉस, किया फिल्डिंग का फैसला
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले के लिए इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीत लिया है। इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। आंकड़ों के मुताबिक इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। बता दें कि जो भी टीम सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबले जीतेगी वो 13 नवंबर को होने वाले टी20 वर्ल्डकप 2022 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान के साथ खेलेगी।
एडिलेड में टॉस जीतने वाली टीम का रिकॉर्ड रहा है खराब
जानकारी के मुताबिल एडिलेड में जो टीम टॉस जीतती है उसका रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। बता दें कि इस मैदान पर कुल 11 मुकाबले खेले गए है। ये सभी मुकाबले उस टीम ने जीते हैं जिसने टॉस हारा है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए मैच का टॉस हारना अच्छा है। वहीं अगर भारतीय टीम की बात करें तो भारतीय टीम इस मैदान पर दो मैच खेल चुकी है, जिसमें उसे जीत मिली है। भारत ने वर्ष 2016 में ऑस्ट्रेलिया को 37 रनों से इसी मैदान पर शिकस्त दी थी। इसके बाद इसी टूर्नामेंट के दौरान बांग्लादेश को भी भारत पांच रन से मात दे चुका है। इस मैदान पर भारत का स्कोर अच्छा रहा है।
माना जा रहा है कि भारत और इंग्लैंड के बीच रोमांचक जंग की उम्मीद है। इस मैच में विजयी होने वाली टीम ही 13 नवंबर को पाकिस्तान के साथ फाइनल में भिड़ेगी।
T20 worldcup 2022 england won the toss and chose to field first against india