अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को एक होटल पर हमला किया गया और इस दौरान तीन हमलावर मारे गए। इस होटल में विदेशी पर्यटक भी ठहरते हैं। तालिबान के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। काबुल में आपातकालीन अस्पताल ने ट्वीट कर कहा कि होटल के पास एक विस्फोट और गोलीबारी हुई और ‘‘अब तक, 21 हताहत हमारे पास पहुंचे हैं, जिनमें से तीन लोगों की पहले ही मौत हो चुकी थी।’’ तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि हमले के दौरान बचने के लिए दो विदेशी नागरिक खिड़की से कूदने के चलते घायल हो गए।
निवासियों ने विस्फोटों और गोलीबारी की सूचना दी जबकि सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों और वीडियो में इमारत से धुआं उठते हुए देखा जा सकता है। काबुल पुलिस प्रमुख के लिए तालिबान द्वारा नियुक्त प्रवक्ता खालिद जादरान ने कहा कि हमला कई घंटों तक चला। उन्होंने कहा कि पुलिस का अभियान जारी है। किसी संगठन ने हमले की तुरंत जिम्मेदारी नहीं ली है। घटनास्थल के नजदीक रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उसने एक विस्फोट और फिर गोलीबारी की आवाज सुनी।
Taliban said attackers targeted kabul hotel
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero