Cricket

जायसवाल की आक्रामक अर्धशतकीय पारी के बाद भी तमिलनाडु ने मुंबई को ड्रॉ पर रोका

जायसवाल की आक्रामक अर्धशतकीय पारी के बाद भी तमिलनाडु ने मुंबई को ड्रॉ पर रोका

जायसवाल की आक्रामक अर्धशतकीय पारी के बाद भी तमिलनाडु ने मुंबई को ड्रॉ पर रोका

मुंबई के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (60 गेंद में नाबाद 66)  की आक्रामक अर्धशतकीय पारी के बाद भी मुंबई की टीम तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी के मैच को जीतने से शुक्रवार को यहां 74 रन से दूर रह गयी।  जीत के लिए 212 रन का पीछा करते हुए मुंबई ने जब 24.2 ओवर में तीन विकेट पर 137 रन बनाये थे तब दोनों कप्तानों ने मैच को ड्रॉ करने पर सहमति जता दी। इससे पहले तमिलनाडु ने बीते दिन के स्कोर चार विकेट पर 380 रन से आगे खेलते हुए दो सत्र में बल्लेबाजी की और 168 रन जोड़कर टीम पूरी टीम आउट हो गयी।

तमिलनाडु के लिए प्रदोष रंजन ने नाबाद 107 रन बनाये जबकि विजय शंकर ने 174 गेंद की पारी में 103 रन का योगदान दिया। जीत के लिए एक सत्र में 212 रन का पीछा करते हुए मुंबई को पृथ्वी साव (15) और जायसवाल ने तेज शुरुआत दिलायी। एल विग्नेश ने हालांकि जायसवाल को आउट कर तमिलनाडु को पहली सफलता दिलायी। अरमान जाफर (29) ने इसके बाद जायसवाल का अच्छा साथ दिया लेकिन जाफर और कप्तान अजिंक्य रहाणे (11 रन)  के पांच ओवर के अंदर आउट हो जाने के बाद टीम ने मैच ड्रॉ कराना सही समझा। ग्रुप के अन्य मैच में आंध्र ने हैदराबाद को 154 रन से हराया जबकि असम और महाराष्ट्र का मैच ड्रॉ रहा।

Tamil nadu held mumbai to a draw even after jaiswals aggressive half century innings

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero