नयी दिल्ली। घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स की दिसंबर 2022 में कुल घरेलू बिक्री दस फीसदी की वृद्धि के साथ 72,997 इकाई रही है जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि मेंकंपनी ने 66,307 वाहन बेचे थे। टाटा मोटर्स ने रविवार को एक बयान में कहा कि घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री समीक्षाधीन महीने में 40,043 इकाई रही है जो दिसंबर 2021 की 35,299 इकाई की तुलना में 13.4 फीसदी अधिक है। बयान के मुताबिक, पिछले महीने इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की बिक्री निर्यात समेत 3,868 इकाई रही है जो दिसंबर 2021 में बिके 2,355 इलेक्ट्रिक वाहनों की तुलना में 64.2 फीसदी अधिक है।
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हिकल लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा, ‘‘इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती लोकप्रियता के साथ हमें उम्मीद है कि वृद्धि की रफ्तार कायम रहेगी। विभिन्न राज्यों की प्रगतिशील नीतियों की घोषणा से भी इन्हें बढ़ावा मिलेगा।’’ वाणिज्यिक वाहनों के मामले में टाटा मोटर्स ने कहा कि इनकी कुल बिक्री घटकर 33,949 इकाई रह गई जो दिसंबर 2021 में 34,151 इकाई थी। हालांकि घरेलू बिक्री 6.3 फीसदी बढ़कर 32,954 इकाई रही है। दिसंबर 2021 में 31,008 इकाई थी।
Tata motors total domestic sales up 10 in december
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero