Cricket

बांग्लादेश सीरीज से एक दिन पहले लगा टीम इंडिया को झटका, मोहम्मद शमी हुए सीरीज से बाहर

बांग्लादेश सीरीज से एक दिन पहले लगा टीम इंडिया को झटका, मोहम्मद शमी हुए सीरीज से बाहर

बांग्लादेश सीरीज से एक दिन पहले लगा टीम इंडिया को झटका, मोहम्मद शमी हुए सीरीज से बाहर

नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चार दिसंबर से शुरू होने जा रही बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होगें। हाथ में चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ मोहम्मद शमी मैदान पर नहीं उतरेंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पता चला है कि शमी ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए थे। मोहम्मद शमी टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा रहे थे।
 
गौरतलब है कि भारतीय टीम को बांग्लादेश के विरुद्ध तीन वनडे मुकाबले और दो टेस्ट मुकाबले खेलने है। भारतीय टीम को 14 दिसंबर से चटगांव में शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है। इस मैच में भी मोहम्मद शमी का खेलना संदिग्ध है। बीसीसीआई के सूत्रों बताया कि मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके हाथ में चोट लगी है। उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है और वह टीम के साथ एक दिसंबर को बांग्लादेश के दौरे पर नहीं गए।
 
शमी की चोट की गंभीरता का पता नहीं चला। बंगाल का यह तेज गेंदबाज अगले साल होने वाले वनडे विश्वकप को देखते हुए इस प्रारूप में भारतीय टीम का अहम अंग है। शमी अगर टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेल पाते हैं तो यह कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के लिए चिंता का विषय होगा क्योंकि भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखने के लिए प्रत्येक मैच जीतना होगा। 
 
सूत्रों ने कहा कि शमी का वनडे श्रृंखला से बाहर होना चिंता का विषय है। वनडे सीरीज के बाद अगर वह टेस्ट श्रृंखला से बाहर होते हैं तो यह बड़ी चिंता होगी। दरअसल वर्तमान में भारतीय टीम के जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में खेल रही है। ऐसे में मोहम्मद शमी को ही टेस्ट मैचों में भारतीय गेंदबाजी की अगुवाई करनी है।’ शमी ने अब तक 60 टेस्ट मैचों में 216 विकेट लिए हैं। वनडे सीरीज से मोहम्मद शमी के बाहर होने से टीम को झटका लगा है।
 
उमरान मलिक को मिली टीम में जगह
मोहम्मद शमी की जगह बांग्लादेश दौरे पर इस बार उमरान मलिक को टीम में शामिल किया गया है। अब उमरान मलिक अपनी गेंद का जादू बांग्लादेश के खिलाफ चलाते दिखेंगे। बता दें कि बांग्लादेश सीरीज में कई सीनीयर खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं। इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों का नाम शामिल है। इन खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर आराम दिया गया था। 

Team india got a shock a day before the bangladesh series mohammed shami out of the series

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero