भारत और श्रीलंका के बीच तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज का आगाज आज यानी तीन जनवरी से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने जा रहा है। 'मेन इन ब्लू' हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में श्रीलंका के खिलाफ वर्ष 2023 की शुरुआत जीत से करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेंगे।
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में बांग्लादेश दौरे के बाद टीम इंडिया एक बार फिर से मैदान पर उतरने वाली है। संभावना है कि पहले टी20 मुकाबले में ईशान किशन के साथ शुभमन गिल ओपनिंग कर सकते है। भारतीय स्क्वॉड में ऋतुराज गायकवाड़ को भी जगह मिल सकती है, मगर इसकी संभावना काफी कम है। वहीं संजू सैमसन भी टीम का हिस्सा हो सकते है। उप कप्तान सूर्यकुमार यादव बैटिंग के लिए चौथे नंबर पर भेजे जा सकते है। दीपक हुड्डा और हार्दिक पांड्या पर दारोमदार होगा।
वहीं बैटिंग के अलावा टीम में गेंदबाजों को भी काफी अहमियत दी गई है। अक्षर पटेल और वॉशिंटगन सुंदर में से किसी एक को टीम में जगह मिल सकती है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही ये खिलाड़ी शानदार योगदार दे सकते हैं। वहीं हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार गेंदबाजी करने वाले वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किए जाने की संभावना अधिक है। वॉशिंगटन सुंदर टी20 में होने वाले पॉवरप्ले में भी काफी शानदार गेंदबाजी करते है।
इन गेंदबाजों को मिलेगा मौका
टीम में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव में से किसी एक को ही मौका मिल सकता है। चहल का श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैचों में अब तक अच्छा रिकॉर्ड रहा है। वो श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर हावी रहते है। 10 मुकाबलों में चहल 20 विकेट झटक चुके है। ऐसे में चहल को टीम में जगह मिलने की संभावना अधिक है। इनके अलावा हर्षल पटेल, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को भी जगह मिल सकती है।
ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम
ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़/शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह
श्रीलंकाई टीम
पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, महेश थिक्षणा, लाहिरू कुमारा, प्रमोद मदुशन/दिलशान मदुशंका
Team india would like to start 2023 with a win t20 series starting against sri lanka
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero