खैबर पख्तूनख्वा में हुआ आतंकी हमला, पुलिस स्टेशन को आतंकियों ने बनाया निशाना
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकावादियों ने पुलिस स्टेशन को निशाना बनाया और यहां आतंकी हमले को अंजाम दिया है। इस आतंकी हमले में अब तक चार जवानों की मौत हो गई है। इस पुलिस स्टेशन का उद्घाटन कुछ समय पहले ही किया गया था।
आतंकवादियों ने इस नए निर्मित पुलिस स्टेशन को निशाना बनाकर आतंकी हमले को अंजाम दिया है। इस आतंकी हमले के पीछे तहरीके तालिबान पाकिस्तान का हाथ बताया जा रहा है। मगर अब तक आतंकी संगठन ने खुलकर इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
शुरुआती जांच में सामने आया है कि जिन आतंकियों ने पुलिस स्टेशन पर हमला किया है उनके पास खतरनाक हथियार थे। आतंकी घटना स्थल पर ग्रेनेड और रॉकेट लॉन्चर जैसे हथियारों को लेकर आए थे। जानकारी के मुताबिक पुलिस कर्मियों और आतंकियों के बीच काफी देर तक गोलीबारी का दौर भी जारी रहा। आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में चार पुलिसकर्मियों की जान चली गई है। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हुए है।
वहीं हमला करने के बाद आतंकी भागने में सफल हो गए। अब पुलिस ने उनकी तलाशी शुरू कर दी है। इस हमले के बाद खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री मेहमूत खान ने हमले की निंदा की है। उन्होंने पुलिस से इस हमले को लेकर विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है।
इस संगठन द्वारा हमले की आशंका
वैसे इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी खुलकर किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है।.माना जा रहा है कि टीटीपी ने ये हमला किया है। टीटीपी का गठन वर्ष 2007 में हुआ था। इस संगठन को कई संगठनों ने मिलकर बनाया था। पाकिस्तान में इस संगठन ने वर्ष 2007 के बाद से कई आतंकी हमलों को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक पिछले महीने भी पुलिस वाहन पर टीटीपी के आतंकियों ने हमला किया था। इस आतंकी हमले में छह लोगों की मौत हुई थी।
इसके अलावा ये आतंकी संगठन लंबे समय से पाकिस्तान में हमले कर माहौल को खराब करता रहा है। इस संगठन ने आर्मी हेडक्वार्टर तक पर हमला करने से पहले नहीं सोचा। वर्ष 2009 में इसने आर्मी हेडक्वार्टर पर भी निशाना साधा था।
Terrorist attack in khyber pakhtunkhwa terrorists targeted police station