भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक पदाधिकारी पर कथित रूप से बालासाहेबंची शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले के सिलसिले में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को ठाणे के पुलिस आयुक्त से मुलाकात की और प्रकरण की जांच अपराध शाखा को सौंपने की मांग की। उल्लेखनीय है कि वागले मंडल के भाजपा महासचिव प्रशांत जाधव (42) पर 30 दिसंबर को उस समय हमला किया गया जब वह अपने जन्मदिन का बैनर लगा रहे थे। पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों ने कथित तौर पर हमला किया क्योंकि उससे एक हाउसिंग सोसाइटी तक आने वाली धूप बाधित हो रही थी।
पुलिस के मुताबिक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत बालासाहेबंची शिवसेना के दो पूर्व पार्षदों सहित कम से कम 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं, जाधव, उनके पिता और दो अन्य लोगों के खिलाफ भी शनिवार रात को वागले एस्टेट थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा-354 (महिला का शील भंग करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल प्रयोग) के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
भाजपा की स्थानीय इकाई ने सोमवार को यहां विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ठाणे शहर इकाई के पार्टी प्रमुख एवं विधान पार्षद निरंजन देवखरे और विधायक संजय केलकर ने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और जाधव पर हमले की जांच अपराध शाखा को सौंपने की मांग की। विज्ञप्ति में दावा किया गया कि अतिक्रमण का विरोध करने की वजह से जाधव पर हमला किया गया। इसके साथ ही यह आरोप लगाया गया कि मामले की वागले एस्टेट थाना द्वारा जांच धीमी चल रही है। इस बीच, बालासाहेबंची शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने इलाके में प्रदर्शन किया और उनकी दो सहयोगियों से कथित छेड़छाड़ के आरोप में जाधव की गिरफ्तारी की मांग की। गौरतलब है कि दोनों दल महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा हैं।
Thane bjp said crime branch probe into attack on shinde led faction workers
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero