National

तूल पकड़ता जा रहा है हैदराबाद के हॉस्टल में छात्र को पीटने का मामला, भाजपा नेता ने ओवैसी से पूछा सवाल

तूल पकड़ता जा रहा है हैदराबाद के हॉस्टल में छात्र को पीटने का मामला, भाजपा नेता ने ओवैसी से पूछा सवाल

तूल पकड़ता जा रहा है हैदराबाद के हॉस्टल में छात्र को पीटने का मामला, भाजपा नेता ने ओवैसी से पूछा सवाल

हैदराबाद के शंकरपल्ली में एक बिजनेस स्कूल में एक छात्र के पिटाई का वीडियो सामने आया। जिसके बाद से स्कूल प्रशासन में पूरी तरीके से हड़कंप मच गया। वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि कुछ छात्र हॉस्टल के अंदर एक छात्र की पिटाई कर रहे हैं। इतना ही नहीं, वहां एक धर्म विशेष के पक्ष में नारे लगाने के लिए भी फोर्स किया जा रहा है। आरोपियों की ओर से इस घटना का वीडियो बनाया गया है और उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। जिसके बाद मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। फिलहाल पुलिस हरकत में आ गई है और कॉलेज के 10 छात्रों पर एफआईआर करके पांच को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। रैगिंग, मारपीट और छात्र को प्रताड़ित करने के मामले में कॉलेज में आरोपी छात्रों को संस्थान से निलंबित भी कर दिया है। 
 

इसे भी पढ़ें: मोदी ने कहा कि विशेषज्ञ भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनते हुए देख रहे हैं


पीड़ित छात्र हिमांक बंसल की ओर से 11 नवंबर को शिकायत भी दर्ज कराई गई है जिसमें दावा किया गया है कि कॉलेज परिसर के हॉस्टल में 15 से 20 लड़कों ने उसके साथ मारपीट की थी। उसे धक्का दिया था, घूंसे-थप्पड़ मारे थे, कपड़े फाड़ने की कोशिश की थी, केमिकल पाउडर खाने को मजबूर किया था। इतना ही नहीं, इतना ही नहीं उससे मरने तक मारो के नारे लगाकर पीटा गया था। इतना ही नहीं, बंसल ने यह भी आरोप लगाया है कि लड़कों ने परिषर से बाहर दिखाई पड़ने पर पीटने की धमकी दी थी। हालांकि, अब पूरा मामला धर्म से जुड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। हिमांक ने कहा है कि मेरे साथ क्यों मारपीट की गई, यह पूछने पर उन्होंने कहा कि मैंने गलती से पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कुछ विवादित टिप्पणी कर दी है। 
 

इसे भी पढ़ें: केसीआर सरकार लोगों पर कर रही जुल्म, PM मोदी बोले- तेलंगाना में सूर्योदय अब दूर नहीं


हिमांक ने कहा था कि मुझे एहसास हुआ कि बीए-एलएलबी फर्स्ट ईयर की छात्रा से बातचीत के दौरान गलती से मैंने कुछ कह दिया था जो मुझे नहीं कहना चाहिए था। उन्होंने यह भी कहा कि मेरी निजी बातचीत को सार्वजनिक किया गया जिससे कि मेरी जिंदगी में आया है। हालांकि, भाजपा नेता विष्णु वर्धन रेड्डी ने एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि IFHE हैदराबाद में पढ़ने वाले हिमांक बंसल पर दूसरे धर्म के वरिष्ठ छात्रों ने हमला किया और परिसर में "अल्लाह हू अकबर" का नारे लगाने के लिए मजबूर किया। IFHE असदुद्दीन ओवैसी के हैदराबाद संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है लेकिन उसके द्वारा अभी तक एक भी शब्द नहीं! साथ ही कोई मीडिया इस मामले की रिपोर्टिंग नहीं कर रहा है।

The case of beating the student in the hostel of hyderabad is gaining momentum

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero