भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों एचएस प्रणय और समीर वर्मा को फ्रेंच ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के पुरुष एकल में हार का सामना करना पड़ा। थॉमस कप विजेता टीम के सदस्य रहे प्रणय को गुरुवार रात प्री क्वार्टर फाइनल में चीन के ल्यू गुआंग झू के खिलाफ कड़े मुकाबले में 19-21 22-20 19-21 से हार का सामना करना पड़ा जबकि जबकि समीर थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसार्न के खिलाफ सीधे गेम में 18-21 11-21 से हार गए।
किदांबी श्रीकांत भी एक घंटे 15 मिनट तक चले मुकाबले में डेनमार्क के रासमस गेम्के के खिलाफ तीन गेम में 21-19, 12-21, 19-21 की हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गए। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की सातवीं वरीय पुरुष युगल जोड़ी के रूप में अब टूर्नामेंट में भारत की एकमात्र चुनौती बची है। सात्विक और चिराग की जोड़ी ने प्री क्वार्टर फाइनल में मैन वेई चोंग और काई वून टी की मलेशियाई जोड़ी को 21-16, 21-14 से हराया। इस जोड़ी की भिड़ंत क्वार्टर फाइनल में जापान के ताकुरो होही और यूगो कोबायाशी की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगी।
The day is not in favor of indian badminton pranay sameer srikanth also out in french open
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero