International

ब्रिटेन में महाराजा चार्ल्स तृतीय की तस्वीर वाले बैंक नोटों के डिजाइन का अनावरण

ब्रिटेन में महाराजा चार्ल्स तृतीय की तस्वीर वाले बैंक नोटों के डिजाइन का अनावरण

ब्रिटेन में महाराजा चार्ल्स तृतीय की तस्वीर वाले बैंक नोटों के डिजाइन का अनावरण

बैंक ऑफ इंग्लैंड ने मंगलवार को ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय की तस्वीर वाले बैंक नोटों के पहले सेट के डिजाइन का अनावरण किया। महाराजा चार्ल्स (74) तृतीय की तस्वीर 5, 10, 20 और 50 पाउंड मूल्यवर्ग के सभी चार पॉलीमर (प्लास्टिक) बैंक नोटों के मौजूदा डिजाइन पर दिखाई देगी। बैंक नोटों के मौजूदा डिजाइन में कोई अन्य परिवर्तन नहीं होगा जिसमें उनकी दिवंगत मां महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की तस्वीर है। महाराजा चार्ल्स तृतीय की तस्वीर वाले नए नोटों के 2024 के मध्य तक प्रचलन में आने की उम्मीद है और महारानी की तस्वीर वाले मौजूदा नोट समानांतर रूप से नियमित उपयोग में रहेंगे।

बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर एंड्रयू बेली ने कहा, ‘‘ मुझे बहुत गर्व है कि बैंक हमारे नए बैंक नोटों का डिजाइन जारी कर रहा है जिसमें महाराजा चार्ल्स तृतीय की तस्वीर होगी। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ यह एक बेहद महत्वपूर्ण क्षण है, क्योंकि महाराजा हमारे बैंक नोटों पर प्रदर्शित होने वाले दूसरे सम्राट हैं। वर्ष 2024 में प्रचलन में आते ही लोग इन नए नोटों का उपयोग कर सकेंगे।

The design of the bank notes with the portrait of maharaja charles iii unveiled in the uk

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero