शराब कारोबारियों में दिखा उमा भारती का खौफ, सागर में उनके पहुंचने से पहले दुकानदारों ने बंद की दुकान
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता उमा भारती इन दिनों मध्य प्रदेश यात्रा कर रही हैं। शराबबंदी को लेकर सक्रिय पूर्व सीएम की दहशत शराब कारोबारियों पर ऐसी दिख रही है कि उनके आने की खबर लगते ही शराब दुकानों पर ताले लगने लगे। डर का आलम ये था कि उमा भारती के काफिले के निकल जाने के बाद ही शराब दुकानें खोली गईं। बीती शनिवार यानी 20 अक्टूबर के दिन सागर जिले के बंडा से होकर उनका काफिला गुजरा और इसकी खबर शराब विक्रेताओं को मिली।
उमा भारती इन दिनों मध्य प्रदेश यात्रा कर रही हैं। शराबबंदी को लेकर सक्रिय पूर्व सीएम की दहशत शराब कारोबारियों पर ऐसी है कि उनके आने की खबर लगते ही शराब दुकानों पर ताले लग जाते हैं। शनिवार रात वे छतरपुर जाते समय सागर जिले के बंडा से होकर गुजरी तो नजारा ये था कि शराब विक्रेताओं ने खबर मिलते ही अपनी दुकानें बंद कर दी। दुकानदारों के दुकान बंद करने की कई तस्वीरें सामने आईं। जहां दुकाने बंद हो गई थी वहां शराब लेने आए लोग दीदी के जाने का इंतजार करते रहे।
The fear of uma bharti was seen among the liquor traders