Cricket

पाकिस्तान के लिए आसान नहीं रहा फाइनल तक का सफर, लगातार मिली दो हार से टूट गया था टीम का मनोबल

पाकिस्तान के लिए आसान नहीं रहा फाइनल तक का सफर, लगातार मिली दो हार से टूट गया था टीम का मनोबल

पाकिस्तान के लिए आसान नहीं रहा फाइनल तक का सफर, लगातार मिली दो हार से टूट गया था टीम का मनोबल

टी20 विश्वकप का आयोजन इस बार ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है। टी-20 विश्वकप के दो अहम मुकाबले में बचे हुए हैं। एक मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच है जबकि 13 अक्टूबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। T20 विश्वकप के पहले फाइनलिस्ट का फैसला हो चुका है। पाकिस्तान ने आज न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। पाकिस्तान के लिए आज का मुकाबला बिल्कुल एकतरफा रहा। पहले गेंदबाजों ने कमाल करके न्यूजीलैंड टीम को महज 152 रन के स्कोर पर रोक दिया। जीत के लिए पाकिस्तान की टीम को 153 रन बनाने थे। पाकिस्तान की ओर से दोनों ही सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम ने शानदार शुरुआत करते हुए अपने फॉर्म में वापसी के भी संकेत दिए। हालांकि, पाकिस्तान के लिए फाइनल तक का सफर आसान नहीं था। 

पाकिस्तान ने अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर 2022 को भारत के खिलाफ मेलबर्न में खेला था। इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को भारत से शिकस्त मिली थी। हालांकि, पाकिस्तान को तब बड़ा झटका लगा था जब 27 अक्टूबर को पर्थ में जिंबाब्वे की टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया था। जिंबाब्वे जैसी टीम ने पाकिस्तान को हराया। उसके बाद से खिलाड़ियों का मनोबल थोड़ा कम हो गया था। सेमीफाइनल में भी पहुंचना मुश्किल दिखने लगा था। हालांकि, पाकिस्तान टीम के कोचिंग स्टाफ में काफी काम किया। खिलाड़ियों में आत्मविश्वास भरा। इसके बाद पाकिस्तान की टीम ने अपनी जीत की लय पकड़ ली। पर्थ में ही पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 30 अक्टूबर को हराया। 
 

इसे भी पढ़ें: T20 World Cup के फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड को दिलचस्प मुकाबले में 7 विकेट से हराया


टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी जीत 3 नवंबर 2022 को आई, जब उसने सिडनी में ही दक्षिण अफ्रीका को हराया था। हालांकि, पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह आसान नहीं थी। भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम ग्रुप दो से सेमीफाइनल की रेस में सबसे आगे थी। लेकिन दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड से मिली हार के बाद ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा। इसके बाद पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराया और सेमीफाइनल में जगह बना ली। अगर नीदरलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका जीत गया होता तो पाकिस्तान बांग्लादेश को हराने के बाद भी सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाता। 
 

इसे भी पढ़ें: शाहीन अफरीदी ने सेमीफाइनल मैच से पहले भारतीय तिरंगा थामा, फैंस को दिया खास तोहफा


सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में आज पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने जिस तरीके से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल का प्रदर्शन किया, वह काबिले तारीफ रहा। पहले गेंदबाजों ने कमाल दिखाया। बाद में मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम के फॉर्म में वापसी के संकेत मिले जो कि पाकिस्तान के लिए सबसे अच्छी खबर है। इस पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तान की बल्लेबाजी के अहम रीढ़ माने जाने वाले बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का बल्ला काफी खामोश था। ऐसे में पाकिस्तान आत्मविश्वास से भरी टीम है और इसी आत्मविश्वास से वह फाइनल में खेलने की कोशिश करेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच जो भी सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला जीतेगा, वह पाकिस्तान के खिलाफ 13 अक्टूबर को मेलबर्न में खेलेगा। 

The journey to the final was not easy for pakistan in t20 world cup

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero