Literaturearticles

फुटबाल की राजनीति और राजनीति में फुटबाल (व्यंग्य)

फुटबाल की राजनीति और राजनीति में फुटबाल (व्यंग्य)

फुटबाल की राजनीति और राजनीति में फुटबाल (व्यंग्य)

फुटबाल मेरा पसंदीदा खेल है। इसके दो कारण हैं। एक तो यही कि यह दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल है और दूसरा एक बार इंटरव्यू में पूछे जाने पर सबसे पसंदीदा खेल का नाम फुटबाल मुँह से निकल गया था।  हालाँकि उस समय मेरा सबसे पसंदीदा खेल राजनीति था लेकिन उस समय तक राजनीति को खेल का दर्जा नहीं मिल पाया था। तब राजनीति करने की चीज मानी जाती थी, खेलने की नहीं यद्यपि उस समय भी ये दोनों शब्द मुझे एक दूसरे के पर्यायवाची लगते थे। आज भी राजनीति को खेल का औपचारिक दर्जा नहीं मिला है लेकिन राजनीति में खेल करने की स्वीकार्यता कई गुना बढ़ गई है। फुटबाल जितना मैदान पर खेला जाता है उतना ही मैदान से बाहर रणनीतिक स्तर पर खेला जाता है। आज जब मैं तटस्थ भाव से सोचता हूँ तो पाता हूँ कि फुटबाल और राजनीति में बहुत सी समानताएँ तो हैं ही, विरोधाभास भी बहुत है लेकिन दोनों ही मैदान और मैदान से बाहर पूरी शिद्दत के साथ खेले जाते हैं।

फुटबाल में एक स्ट्राइकर होता है जिसके ऊपर विरोधी टीम पर गोल कर अपनी टीम को जिताने की जिम्मेदारी होती है। ड्रिब्लिंग में उसकी मास्टरी होती है। राजनीति में भी स्ट्राइकर होता है जिसे स्टार प्रचारकों में सबसे ऊपर रखा जाता है। इस प्रचारक को फुटबाल के विपरीत बेसिर-पैर के मुद्दों को भी जहीन तरीके से ड्रिबल करना आता है। फुटबाल में कुछ खिलाड़ी जोरदार फ्री हिट लेने में दक्ष होते हैं। यही दक्षता राजनीति के माहिर खिलाड़ियों में भी पाई जाती है पर वे स्वयं हिट करने से परहेज करते हैं और छुटभैयों को पूरी छूट देते हैं। फुटबाल में पेनाल्टी किक का भी बड़ा महत्व है। फुटबाल में मैसी और रोनाल्डो जैसे खिलाड़ी भी यदा-कदा पेनाल्टी किक पर गोल बनाने से चूक जाते हैं। इसी तरह राजनीति में भी 20-25 सालों की इंटर इन्कंबेंसी के बावजूद कभी-कभी विरोधी गोल नहीं कर पाते। फुटबाल में खिलाड़ी गेंद को साथी खिलाड़ी को पास देने से नहीं झिझकते जबकि राजनीति में खिलाड़ी गेंद से चिपके रहना पसंद करते हैं।

इसे भी पढ़ें: भूख सूचकांक को समझना (व्यंग्य)

फुटबाल में गलत टैकलिंग करना फाउल माना जाता है जबकि राजनीति में विरोधी के साथ गलत हैंडलिंग नजरअंदाज की जाती है। जहाँ फुटबाल में "फाउल प्ले" के लिए येलो और रेड कॉर्ड्स हैं वहीं राजनीति में "फाउल-जुबाँ" के लिए कोई कॉर्ड नहीं है। जहाँ फुटबाल में रेड कॉर्ड के बाद खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है वहीं "अगली-जुबाँ" के लिए राजनीति में विधायकी या संसदीय-सीट पक्की समझी जाती है। फुटबाल में ऑफ साइड खिलाड़ी द्वारा किया गया गोल नहीं माना जाता लेकिन राजनीति में इस तरह का कोई नियम नहीं है। राजनीति में ऑफ साइड में खड़ा खिलाड़ी कोई भी खेला करने के लिए स्वतंत्र होता है।
 
फुटबाल में मैनेजर की अहम भूमिका होती है। वह विरोधी टीम के खेल के हिसाब से रणनीति बनाता है जबकि राजनीति में मैनेजर नहीं रखा जाता। राजनीति में आजकल पेशेवर स्ट्रेटजिस्ट या टैक्टिशियन नियुक्त किया जाता है जो सीट दर सीट जाति, धर्म, स्थानियता के हिसाब से रणनीति तय करता है। फुटबाल में मैनेजर कप्तान से भी ज्यादा पॉवरफुल होता है लेकिन राजनीति में यह कल्पना से परे है।

- अरुण अर्णव खरे

The politics of football and football in politics

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero