Sports

फुटबॉल टूर्नामेंट के इतिहास का वो किस्सा जिसे कहते है “हैंड ऑफ गॉड”

फुटबॉल टूर्नामेंट के इतिहास का वो किस्सा जिसे कहते है “हैंड ऑफ गॉड”

फुटबॉल टूर्नामेंट के इतिहास का वो किस्सा जिसे कहते है “हैंड ऑफ गॉड”

फुटबॉल विश्व कप शुरू होने जा रहा है, तो इससे जुड़े चर्चित विवादों का जिक्र होना भी जरूरी है। फीफा वर्ल्डकप का दुनिया भर में गजब का क्रेज देखने को मिलता है। फीफा के क्रेज के बीच आपको बताते हैं उस किस्से के बारे में जो आज भी फुटबॉल के इतिहास में दर्ज है। 
 
ये बात है 22 जून 1986 की जब अर्जेंटीना के डिएगो माराडोना ने फीफा विश्वकप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एक ऐसा गोल किया था जो चर्चा का विषय बन गया था। अधिकतर फुटबॉल प्रेमी जानते है कि इस मैच के दौरान ऐसी घटना घटी थी जो फुटबॉल के इतिहास में दर्ज हो गई थी। इस मैच के दौरान अर्जेंटीना की टीम ने इंग्लैंड को 2-1से मात देकर विश्वकप के सेमीफाइनल में एंट्री की थी। 
 
चर्चित था पहला गोल
इस मैच के अर्जेंटीना ने दो गोल किए और दोनों ही गोल माराडोना ने दागे थे। पहला गोल करने के दौरान वो हेडर से गोल करना चाहते थे, मगर फुटबाल को सर से मारने को जगह वो हाथ से गोल कर बैठे, जिसका इंग्लैंड की टीम ने काफी विरोध किया था। मगर रेफरी जो माराडोना को हाथ से गोल करते हुए नहीं देख सके थे, उन्होंने इसे अवैध करार देने से मना कर दिया था। इसी गोल के करना अर्जेंटीना की टीम ने इंग्लैंड को मात दी थी। ये मैच आज भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
 
माराडोना ने किया था स्वीकार
गोल करने के बाद खुद माराडोना ने स्वीकार किया था और कहा था कि वो भगवान का हाथ था, तभी से माराडोना द्वारा हाथ से दागे गए गोल को "हैंड ऑफ गॉड" के नाम से जाना जाता है। 
 
मैच का दूसरा गोल बना था "गोल ऑफ सेंचुरी"
मैच में पहला विवादित गोल करने के चार मिनट बाद ही माराडोना ने एक और गोल किया था। इस गोल को भी गोल ऑफ सेंचुरी कहा जाता है क्योंकि इस गोल को करने के लिए माराडोना ने इंग्लैंड के पांच खिलाड़ियों को चकमा दिया था। इस पूरे टूर्नामेंट में माराडोना ने पांच गोल करने में सफलता हासिल की थी।
 
अर्जेंटीना बना था विश्व चैंपियन
इस विश्व कप में अर्जेंटीना ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल को थी। अर्जेंटीना अबतक दो बार विश्व चैंपियन बन चुका है।
 
इस बार कतर में हो रहा विश्वकप का आयोजन
इस वर्ष कतर ने फुटबॉल विश्व कप का आयोजन हो रहा है। ये पहला मौका है जब किसी खाड़ी देश में विश्वकप का आयोजन हो रहा है। इस बार फीफा विश्व कप में कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही है, जिनके बीच फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा।

The story of the history of football tournament which is called hand of god

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero