Cricket

धोनी के ‘कटे सिर’ वाली तस्वीर से भारतीय खिलाड़ियों का मजाक बनाए जाने तक, भारत-बांग्लादेश के मुकाबले के दौरान खूब होते हैं विवाद

धोनी के ‘कटे सिर’ वाली तस्वीर से भारतीय खिलाड़ियों का मजाक बनाए जाने तक, भारत-बांग्लादेश के मुकाबले के दौरान खूब होते हैं विवाद

धोनी के ‘कटे सिर’ वाली तस्वीर से भारतीय खिलाड़ियों का मजाक बनाए जाने तक, भारत-बांग्लादेश के मुकाबले के दौरान खूब होते हैं विवाद

भारतीय क्रिकेट टीम टी 20 विश्व कप 2022 के अपने चौथे मैच में बांग्लादेश से भिड़ रही है। एडिलेड के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मैच को भारत के लिए जीतना बेहद ही जरूरी है। जिससे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में उसकी राह आसान हो जाएगी। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले का फैसला किया है। भारत ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है और अक्षर पटेल की टीम में वापसी हुई है। दोनों देशों के बीच खेले जा रहे मुकाबले में रोमांच की कमी कभी नहीं रही है। इसके साथ ही कई मौके पर विवाद भी देखने को मिले हैं। आज आपको हम ऐसे ही कुछ विवादों के बारे में बताते हैं।

इसे भी पढ़ें: न्यूजीलैंड दौरे के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक और शिखर के हाथों में होगी कमान

जब आमने सामने आए भारत और बांग्लादेश
वैसे अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ मौकों को छोड़कर दोनों देशों के बीच की भिड़ंता हमेशा एकतरफा ही नजर आई है। टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश अभी भी भारत के खिलाफ एक अदद जीत की तलाश में है। वहीं वनडे में भारत और बांग्लादेश क्रिकेट के मैदान पर 36 बार भिड़े हैं, लेकिन बांग्लादेश को केवल और केवल 5 बार ही जीत नसीब हुई है। टी 20 क्रिकेट में भी बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ खेले 11 मैचों में एक में जीत दर्ज करने में कामयाब रहा है। 
नागिन डांस
दुबई में सितंबर के महीने में करो या मरो वाले रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों के द्वारा नागिन डांस किए जाने का वीडियो खूब वायरल हुआ था। दरअसल, चार साल पहले 2018 में बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर इस तरह सेलिब्रेशन किया था। लेकिन इसके साथ ही भारत के खिलाफ साल 2018 के एशिया कप में मुकाबले में स्पिनर नजमुल इस्लाम द्वारा शिखर भवन को आउठ करने के बाद नागिन डांस करते हुए जश्न मनाया था। लेकिन इसके बाद भारत ने मुकाबला जीत लिया था तो कई दर्शक नागिन डांस करते हुए बांग्लादेश का मजाक उड़ाते नजर आए थे।  

इसे भी पढ़ें: जिम्बाब्वे से शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने टीम चयन पर उठाए सवाल

वायरल हो रहे विनोद के मीम
मैच के शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया पर कई पोस्टर सामने आए हैं। एक तस्वीर में दिख रहा है कि स्टेडियम के  बाहर खड़े एक शख्स ने हाथों में 'बिनोद' वाला पोस्टर थाम रका है। उसके ऊपर लिखा है- देख लेना बिनोद, कैसे मैच के बाद पूरा इंडिया नागिन डांस करेगा। 
धोनी के कटे सिर वाली तस्वीर
एशिया कप से पहले एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें बांग्लादेश के तेज गेंदबाद तस्कीन अहमद ने भारतीय टीम के तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का कटा हुआ सिर अपने हाथ में पकड़ रखा था। ये तस्वीर बांग्लादेश क्रिकेट फैन की तरफ से फेसबुक पर पोस्ट की गई थी। 

इसे भी पढ़ें: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज लालचंद राजपूत ने बदली जिंबाब्वे क्रिकेट की तकदीर

भारतीय खिलाड़ियों का मजाक बनाया गया
बांग्लादेश के एक अखबार में तस्वीर छपी थी जिसमें बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान के हाथ में एक कटर दिखाया गया था और भारतीय बल्लेबाजों के चेहरे को हाफ शेव्ड। इस पोस्टर के जरिए ये बताने की कोशिश की गई थी कि मुस्ताफिजुर की आक्रमक गेंदबाजी की वजह से भारतीय बल्लेबाजों का ये हाल हो गया। 
धोनी- मुस्ताफिजुर की टक्कर
महेंद्र सिंह धोनी वैसे तो मैदान पर अपने कूल टेम्परामेंट के लिए पहचाने जाते हैं। इसलिए उन्हें किसी दौर में कैप्टन कूल के नाम से संबोधित भी किया जाता था। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ एक मुकाबले में अलग ही नजारा देखने को मिला था। जून 2015 में भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर थी। वनडे मुकाबले में  बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर बार-बार बल्लेबाज के लाइन में आ रहे थे, रोहित की तरफ से उन्हें वार्निंग भी दी गई थी। लेकिन फिर भी वो ऐसा करते रहे और धोनी के रास्ते में आते रहे। धोनी ने उन्हें जोरदार टक्कर मारते हुए अपना रन पूरा किया था।  

There is a lot of controversy during india bangladesh match earlier

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero