JNU में दो गुटों के बीच जमकर हुई मारपीट, बाहरी लोगों को भी बुलाने का लग रहा आरोप
देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों के दो गुटों में एक बार फिर से मारपीट की खबर सामने आ रही है। दिल्ली पुलिस ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है। जानकारी के मुताबिक ताप्ती हॉस्टल में रहने वाले छात्र का दूसरे हॉस्टल के छात्र से विवाद हुआ जिसके बाद से छात्रों के दो गुट आमने-सामने हो गए। दावा किया जा रहा है कि दोनों गुटों की ओर से जेएनयू के बाहर से लोगों को बुलाया गया था और फिर बाद में मारपीट हुई थी। फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात है। घटना करीब शाम 5:00 बजे की है जब जेएनयू के नर्मदा हॉस्टल के करीब स्टूडेंट की आपस में झगड़ने की सूचना मिली थी। बाद में यह संघर्ष का रूप ले लिया।
जेएनयूएसयू पार्षद अनघा प्रदीप ने कहा कि हमें कल रात नर्मदा छात्रावास में हंगामे का संदेश मिला और एक छात्र को बुरी तरह पीटा गया। इससे पहले सतलुज हॉस्टल में मारपीट भी हुई थी। सुरक्षा कार्यालय को सूचित किया गया लेकिन न तो उन्होंने और न ही जेएनयू प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए। उन्होंने आगे कहा कि जब हमें दोपहर में एक संदेश मिला कि बड़ी कारों में लाठी और ट्यूबलाइट चलाने वाली भीड़ यहां आ रही है, तो जेएनयूएसयू अध्यक्ष ने दिल्ली पुलिस को सूचित किया। जेएनयू सुरक्षा बार-बार विफल रहा है।
There was a fierce fight between two groups in jnu