Narendra Modi Road Show: पीएम मोदी की सुरक्षा में नहीं हुई कोई चूक, प्रशासन ने बताया सच
कर्नाटक के हुबली में आयोजित एक रोड शो के दौरान एक युवक बैरिकेड तोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार की ओर दौड़ा और उन्हें माला भेंट की। पुलिस ने कहा कि पीएम मोदी की सुरक्षा में कोई सेंध नहीं लगी है। इस बीच, सूत्रों ने कहा कि युवक को प्रधानमंत्री ने माला भेंट करने की अनुमति दी थी। रोड शो के एक वीडियो में एक युवक को माला हाथ में लिए पीएम मोदी के काफिले की ओर भागते हुए दिखाया गया है। ड्यूटी पर मौजूद पुलिस और ट्रैफिक अधिकारियों ने तुरंत युवक को वापस खींच लिया।
पीएम मोदी को माला लेने के लिए हाथ फैलाते देखा जा सकता है. उनके साथ गए सुरक्षा अधिकारियों ने माला पकड़ ली और प्रधानमंत्री को सौंप दी। जिस सड़क पर घटना हुई थी, उस पूरे हिस्से की सुरक्षा स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने की थी और पीएम मोदी ने युवक को माला पहनाने की इजाजत दी थी। प्रधानमंत्री ने कार के दरवाजे के ऊपर से माला लेने के लिए हाथ बढ़ाया लेकिन उक्त लड़के तक नहीं पहुंच सके। सड़क पर उनके साथ रहे सुरक्षा अधिकारियों ने माला पकड़ी और उसे बाद में प्रधानमंत्री को दिया। मोदी ने उक्त माला अपनी कार के अंदर रख ली।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर यहां राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करने के लिए कर्नाटक में हैं।
There was no lapse in pm modi security the administration told the truth