Cricket

T20 World Cup 2022 में प्लेटर ऑफ द टूर्नामेंट बन सकते हैं ये खिलाड़ी, विराट-सूर्यकुमार का भी जलवा

T20 World Cup 2022 में प्लेटर ऑफ द टूर्नामेंट बन सकते हैं ये खिलाड़ी, विराट-सूर्यकुमार का भी जलवा

T20 World Cup 2022 में प्लेटर ऑफ द टूर्नामेंट बन सकते हैं ये खिलाड़ी, विराट-सूर्यकुमार का भी जलवा

टी20 वर्ल्ड कप में भले ही भारतीय टीम का सफर खत्म हो गया है, जिससे टीम के सदस्य और फैंस काफी निराश हैं। हालांकि इंग्लैंड से 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलने के बाद भी टीम के पास अभी टूर्नामेंट की अहम ट्रॉफी लाने का मौका है। भारतीय टीम अब भी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर सकती है।

यानी भारतीय क्रिकेट टीम भले ही वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है मगर टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा अब भी बरकरार है। इस जलवे की ही बदौलत भारतीय खिलाड़ी टूर्नामेंट में सफर खत्म होने के बाद भी चमक सकते है। दरअसल भारत के पास प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब लाने का मौका है। बता दें कि हाल ही में आईसीसी ने नौ खिलाड़ियों के नाम शॉर्टलिस्ट किए है, जिन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट मिल सकता है।

विराट-सूर्य कुमार का कब्जा 
इस लिस्ट में सबसे ऊपर विराट कोहली और दूसरे नंबर पर सूर्य कुमार यादव का कब्जा है। बता दें कि आईसीसी ने जिन नौ खिलाड़ियों को चुना है उन्हें अब वोटिंग के आधार पर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया जाएगा। 

ऐसा रहा है विराट और सूर्य कुमार का प्रदर्शन
टूर्नामेंट में प्रदर्शन की बात करें तो विराट कोहली ने पूरे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया है। विराट ने छह मैचों में 98.66 की औसत से 296 रन बनाए है। छह में से चार मैचों में विराट ने अर्ध शतक भी जड़ा है। उनकी बेस्ट पारी नाबाद 82 रन की रही थी। अपनी पारियों में उन्होंने 25 चौके व 8 छक्के लगाए। वहीं सूर्य कुमार यादव ने 59.75 की औसत से 239 रन बनाए है। सूर्य कुमार ने तीन अर्ध शतक बनाए है। सूर्य कुमार ने टूर्नामेंट के दौरान 26 चौके व 9 छक्के जड़े जबकि बेस्ट स्कोर 68 रन का रहा था। 

ये प्लेयर्स भी हैं लिस्ट में
बता दें कि आईसीसी की इस लिस्ट में तीसरे और चौथे पायदान पर पाकिस्तानी खिलाड़ी शादाब खान और शाहीन शाह आफरीदी ने भी दावा ठोका है। इस टूर्नामेंट में शादाब ने दमदार ऑलराउंडर प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। वही शाहीन ने अपनी दमदार गेंजबाजी के दम पर ये मुकाम हासिल किया है। पाकिस्तान के अलावा इस लिस्ट में फाइनलिस्ट टीम इंग्लैंड के भी तीन खिलाड़ियों ने जगह बनाई है। इसमें सैम करन, जोस बटलर और एलेक्स हेल्स का नाम शामिल है। वहीं जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा और श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा ने भी लिस्ट में जगह बनाई है।

These players can become plater of the tournament in icc t20 world cup 2022

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero