Business

Share Market में इनवेस्ट करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, ज्यादा से ज्यादा मिलेगा फायदा

Share Market में इनवेस्ट करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, ज्यादा से ज्यादा मिलेगा फायदा

Share Market में इनवेस्ट करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, ज्यादा से ज्यादा मिलेगा फायदा

आज अधिकांश निवेशक शेयर मार्केट से बड़ी कमाई करके जल्दी अमीर बनने के लिए निवेश करते हैं। कोविड (Covid) के बाद शेयर मार्केट का चलन में बढ़ा भी है। परन्तु शेयर मार्केट से पैसा कमाने के बजाय अधिकतर लोग अपना पैसा गवां देते हैं। शेयर मार्केट में इनवेस्ट Invest करने से पहले एक अच्छा Share कैसे चुना जाता है उसकी जानकारी भी जरूरी है। अच्छे और फायदेमंद शेयर खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो नुकसान की संभावना को कम किया जा सकता है। टिप्स लेकर शेयर खरीद लेना आपको नुकसान दे सकता हैं। बस थोड़ा दिमाग और गणित लगाकर अपने फायदे को बढ़ाया जा सकता है। आज हम उन्ही कुछ बातों के बारे मे जानेंगे। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की अपने लिए Best Share कैसे चुनें?

1. कौन से सेक्टर अच्छे हैं?
शेयर बाजार में हजारों कंपनियां लिस्टेड हैं। उनमें से आपके लिए बेस्ट स्टॉक्स चुनना काफी मुश्किल हो सकता हैं। सबसे पहले आप उस सेक्टर की पहचान करे जिसमें आपको ग्रोथ की संभावनाएं नजर आ रही हैं। सेक्टर जैसे के बैंकिंग सेक्टर, फार्मा सेक्टर, FMCG सेक्टर आदि। बदलते ज़माने के साथ पुराने प्रोडक्ट लाने वाली कंपनियों को नजरअंदाज करें। जैसे की टाइपराइटर, डीवीडी प्लेयर बनाने वाली कंपनियों का कोई भविष्य नहीं हैं। हमेशा ऐसे ही सेक्टर या कंपनी का चुनाव करें जिसके भविष्य में व्यापार बढ़ने की संभावनाएं हो।

2. कंपनी के काम-काज को समझें
कई निवेशक बिना सोचे समझे Stock Tips के आधार पर किसी भी कंपनी के शेयर खरीद लेते हैं। उन्हें यह तक भी पता नहीं होता कि कंपनी वास्तव में क्या बिजनेस करती है। किसी कंपनी के शेयर खरीदना यानि की आप उस बिज़नेस में अपना पैसा लगा रहे हैं, इसलिए आपको पता होना चाहिए की कंपनी आपके पैसे का आखिर क्या कर रही हैं।

3. फाइनेंशियल डाटा देखें
आपको जो भी शेयर भविष्य के आधार पर अच्छा लग रहा हो, उस स्टॉक के पिछले 3 से 5 वर्ष के फाइनेंशियल डाटा (Financial Data) को जरूर देखें। इसमें आपको बैलेंस शीट, इनकम स्टेटमेंट, कैश फ्लो और फाइनेंशेयल रेश्यो देखने चाहिए। इससे आप जान पाएंगे की कंपनी का आर्थिक इतिहास क्या है। ऐसा करने से कंपनी के आगामी गतिविधियों, नफा-नुकसान का अंदाजा लगाना आसान हो जाएगा। 


4. कम्पनी के ऊपर ऋण 
शेयर मार्केट में शेयर चुनते समय ये देखना जरुरी है कि कंपनी के ऊपर कितना ऋण हैं। अगर किसी कम्पनी के ऊपर ज्यादा ऋण हैं तो उसे ऋण के ऊपर बहुत ज्यादा ब्याज भी देना होता है। अगर कंपनी लगातार interest का भुगतान करती रहती है तो उसके प्रॉफिट पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

इसे भी पढ़ें: निवेशकों के मंच ‘एफएएडी’ को वैकल्पिक निवेश कोष शुरू करने के लिए सेबी की मंजूरी मिली

अगर आप शेयर मार्केट में सही तरीके से की गई रिसर्च और एनालिसिस के आधार पर स्टॉक चुनेंगे तो आप को नुकसान होने की संभावनाएं सबसे कम होगी। जब आप टॉप-5 स्टॉक के पोर्टफोलियो पर नजर दौड़ाएंगे, यानी वो कंपनी किन-किन शेयर्स में निवेश करता है, तो कुछ शेयर उनमें कॉमन नजर आएंगे। आपको उन कॉमन शेयर्स की लिस्ट बनानी है। आपके पास कम से कम 3 या 4 ऐसे शेयर आएंगे, जिनमें आप निवेश कर सकते हैं।

These points will help you will to get maximum benefit while investing in share market

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero