अमेरिका के एरिजोना में एक घटना में एक महिला सहित भारतीय मूल के तीन नागरिकों की जमी हुई झील में गिरने से मौत हो गई। हादसा 26 दिसंबर को अपराह्न तीन बजकर 35 मिनट पर कोकोनीनो काउंटी में वुड्स घाटी झील में हुआ। कोकोनीनो काउंटी के शेरिफ के कार्यालय (सीसीएसओ) ने मंगलवार को एक बयान में बताया, ‘‘झील में गिरकर मरने वाले लोगों की पहचान नारायण मुद्दन (49), गोकुल मेदिसेती (47) और हरिता मुड्डाना के तौर पर हुई है। तीनों एरिजोना के चैंडलर के रहने वाले थे और मूल रूप से भारतीय थे।’’
चैंडलर, फीनिक्स का एक उपनगर है। क्रिसमस के एक दिन बाद, तीन परिवार - जिनमें छह वयस्क और पांच बच्चे शामिल थे - बर्फीली सड़क का आनंद लेने के लिए घाटी से बाहर निकले थे। शेरिफ कार्यालय ने कहा, ‘‘वे बर्फ पर कुछ तस्वीरें लेना चाहते थे।’’ कार्यालय ने बताया कि बर्फ पर तस्वीर लेने के दौरान, तीन व्यक्ति जमी हुई झील में गिर गये। अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने हरिता को बाहर निकाल लिया था, लेकिन उसे बचा नहीं पाए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
तीनोंके शव बरामद हो गए हैं। सीसीएसओ के अधिकारियों की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘दो पुरुषों और एक महिला के जमी हुई झील पर चलने के दौरान बर्फ के टूट जाने से उसमें गिर जाने के बाद क्षेत्र के एक सबस्टेशन पर तैनात कर्मियों को मौके पर बुलाया गया था।’’ अमेरिका और कनाडा में 10 लाख से अधिक लोग भीषण सर्दी का सामना कर रहे हैं। क्यूबेक से टेक्सास तक 3,200 किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में बर्फीले तूफान का कहर है, जिससे कई लोग परेशानियों से जूझ रहे हैं।
तूफान संबंधी घटनाओं में अब तक कम से कम 19 लोगों की मौत हो चुकी है। तूफान से जूझ रहे शहर बफेलो ने बर्फबारी का सामना करने के लिए कमर कस ली है। अधिकारियों ने कहा कि पश्चिमी न्यूयॉर्क में शुक्रवार और शनिवार को आए बर्फीले तूफान से अब तक 30 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है। वर्ष 1977 केबर्फ़ीले तूफान से 29 लोगों की हुई थी।
Three indian americans die after falling in frozen lake in arizona
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero