National

ग्रेटर नोएडा में जमीन घोटाला मामले में दो सरकारी अधिकारी समेत तीन लोग गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा में जमीन घोटाला मामले में दो सरकारी अधिकारी समेत तीन लोग गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा में जमीन घोटाला मामले में दो सरकारी अधिकारी समेत तीन लोग गिरफ्तार

नोएडा (उप्र)। तुस्याना गांव में हुए भूमि घोटाले की जांच कर रहे विशेष जांच दल ने बुधवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रबंधक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार प्रबंधक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधान परिषद सदस्य नरेंद्र भाटी के भाई हैं। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) राम बदन सिंह ने बताया कि तुस्याना गांव में हुए भूमि घोटाले की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक विशेष जांच दल गठित किया गया था।

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी ने की स्वतंत्रता सेनानी सावरकर की आलोचना, फडणवीस ने दिया करारा जवाब, कहा- ‘पूरी तरह’ झूठ बोल रहे हैं

इसके प्रभारी देवकीनंदन ने बुधवार को एक सूचना के आधार पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रबंधक कैलाश भाटी, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कनिष्ठ सहायक कमल सिंह तथा वकील दीपक सिंह को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि तुस्याना गांव में सरकारी जमीन के फर्जीवाड़े का मामला उजागर होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था जिसके बाद जनपदके राजस्व विभाग, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कुछ अधिकारियों की भूमिका उजागर हुई।

इसे भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हुई तेज, ऊंचाई वाले इलाकों में जनजीवन प्रभावित, 100 से ज्यादा सड़कें बंद

बताया जा रहा है कि भूमाफिया ने न केवल अधिकारियों से सांठगांठ कर सरकारी जमीन अपने नाम कर ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण से मुआवजा उठाया बल्कि माफिया पट्टे धारकों से मिलीभगत कर जमीन पर अवैध कॉलोनी भी बसा रहे हैं।

Three people including two government officials arrested in land scam case in greater noida

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero