कोलकाता के सॉल्ट लेक इलाके में तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता ने संपत्ति विवाद को लेकर एक पूर्व महिला नौकरशाह को कथित तौर पर धमकी दी तथा उनसे मारपीट की। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पूर्व मुख्य महा डाकपाल (पश्चिम बंगाल सर्किल) अरुंधति घोष ने इस संबंध में पुलिस में दर्ज करायी शिकायत में नेता भास्कर सिन्हा रॉय पर गालीगलौज करने का आरोप भी लगाया है। बहरहाल, बिधान नगर नगर निगम में एक टीएमसी पार्षद के पति रॉय ने दावा किया कि ये आरोप झूठे हैं।
बिधान नगर ईस्ट पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि जांच की जा रही है। सॉल्ट लेक को बिधान नगर के नाम से भी जाना जाता है। घोष और उनके भाई अपने दिवंगत पिता के मकान में रह रहे हैं। घोष ने दावा किया, ‘‘मेरे बड़े भाई ने अपने हिस्से की संपत्ति 2018 में रॉय को बेच दी लेकिन नियमों के मुताबिक ट्रांसफर नहीं हुआ। अब यह व्यक्ति ड्राइववे और गैरेज पर अधिकार जता रहा है जो मेरे पिता की वसीयत के मुताबिक मेरा है। वह हम पर पूरी इमारत उसे बेचने का दबाव बना रहा है।’’
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘26 दिसंबर को वह आया और उसने मुझसे गालीगलौज शुरू कर दी। जब मैं नीचे उतरी तो उसने मुझ पर यौन रूप से हमला किया और मुझे मारने की धमकी दी।’’ हालांकि, रॉय ने आरोपों से इनकार किया और दावा किया कि असल में घोष ने उनसे मारपीट और गालीगलौज की। टीएमसी के प्रदेश प्रवक्ता कुनाल घोष ने कहा कि वह मामले पर गौर करेंगे। पश्चिम बंगाल महिला आयोग की अध्यक्ष लीना गंगोपाध्याय ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि मामले पर स्वत: संज्ञान लिया गया है और पुलिस से रिपोर्ट मांगी जाएगी।
Tmc leader accused of assaulting ex woman bureaucrat over property dispute
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero