FIFA World Cup 2022 : स्टेडियम में देखने हैं फीफा के मैच तो देने होंगे लाखों रुपये
फीफा विश्व कप का आगाज होने में कुछ ही दिनों का समय शेष बचा है। फुटबॉल के इस महासंग्राम की शुरुआत 20 नवंबर से होने जा रही है। विश्व कप का अंतिम और फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा। ये पहला मौका है जब किसी खाड़ी देश में फुटबॉल विश्वकप का आयोजन हो रहा है, जिसमें 32 टीमें हिस्सा ले रही है।
बता दें कि फुटबॉल वर्ल्ड कप को लेकर दुनिया भर में फुटबॉल फैंस में गजब का उत्साह देखने को मिलता है। कतर में भी इस महाकुंभ के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है और वर्ल्ड कप के आगाज का काउंटडाउन भी जारी हो गया है। इस बार फीफा वर्ल्ड कप में काफी कठोर नियम बनाए गए हैं। वहीं समलैंगिंक लोगों को लेकर भी कानून काफी सख्त है।
टिकट की कीमतें छू रही आसमान
फुटबॉल वर्ल्डकप के दौरान स्टेडियम में कई फैंस मैच देखने के लिए उत्सुक रहते है। स्टेडियम में मैच देखने के लिए फैंस को भारी कीमत का भुगतान करना होगा। स्टेडियम में मैच देखने के लिए टीकट की कीमतें आसमान छू रही है। बता दें कि भारतीय रुपये के मुताबिक एक टिकट के लिए लगभग 14 लाख रुपये का भुगतान करना होगा।
ऐसे खरीद सकते हैं टिकट
फीफा के हर एक मैच को लेकर फुटबॉल फैंस में काफी उत्साह देखने को मिलता है। इसलिए ही इसके मैच के एक एक टिकट की कीमत इतनी अधिक है। जो भी फैंस फुटबॉल का लाइव मैच स्टेडियम में बैठकर देखना चाहते हैं वो मैच के टिकट ऑनलाइन खरीद सकते है। कतर के नागरिकों और विदेशी नागरिकों के लिए टिकट की कीमत अलग अलग रखी गई है।
बता दें कि फैंस फीफा की वेबसाइट से टीकट खरीद सकते है। इसके अलावा अन्य भी कई प्लेटफॉर्म हैं जहां टिकट की बिक्री हो रही है। हालांकि विभिन्न प्लेटफॉर्म पर टिकट की कीमतों में बदलाव हो सकता है। जानकारी के मुताबिक ग्रुप स्टेज तक के अधिकतर टीकट बिक चुके है।
अलग अलग स्टेज पर है अलग कीमत
ग्रुप स्टेज मैच स्टेडियम में देखने के लिए 53 हजार रुपये से 4.79 लाख रुपये का भुगतान करना होगा। प्री-क्वार्टर फाइनल मैच देखने के लिए 37 हजार रुपये से 18 लाख रुपये तक टिकट की कीमत है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए 47 हजार रुपये से 3.40 लाख रुपये का पैसा देना होगा। सेमीफाइनल मुकाबले के लिए 77 हजार रुपये से 3.5 लाख रुपये का टिकट बिक रहा है। वहीं फाइनल मुकाबले के लिए 2.25 लाख रुपये से 13.39 लाख रुपये का टिकट खरीदना होगा।
To watch fifa world cup 2022 in qatar viewers has to pay lakhs of rupees