उत्पादन-आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील और सेल समेत पांच प्रमुख इस्पात कंपनियों का पात्र इकाइयों की सूची में दबदबा है। इन कंपनियों में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, सेल के अलावा जेएसपीएल और एएमएनएस इंडिया भी शामिल हैं। इसके अलावा, गैलेंट मेटालिक्स, श्याम मेटालिक्स फ्लैट प्रोडक्ट्स और सनफ्लैग आयरन एंड स्टील जैसी कुछ अन्य कंपनियों को पीएलआई योजना के तहत निवेश के लिये चुना गया है। सरकार ने शुक्रवार को विशिष्ट इस्पात के लिये पीएलआई योजना के तहत कुल 42,500 करोड़ रुपये के निवेश की संभावना वाले 67 आवेदनों का चयन किया था।
प्रस्तावित निवेश से 70,000 रोजगार अवसरों के अलावा 2.6 करोड़ टन विशेष प्रकार के इस्पात की क्षमता सृजित होने का अनुमान है। एक आधिकारिक दस्तावेज के अनुसार टाटा स्टील ने सात तरह के विशिष्ट इस्पात उत्पादों के निर्माण के लिये आवेदन किया है, जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील ने छह श्रेणियों के लिये आवेदन किया है। जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी जिंदल स्टील ओड़िशा ने आठ प्रकार के विशेष इस्पात उत्पादों के निर्माण के लिए सबसे अधिक आवेदन किया है।
आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील (एएमएनएस) इंडिया ने चार आवेदन किये। जबकि सार्वजनिक क्षेत्र की स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने सबसे कम केवल दो विशिष्ट स्टील श्रेणियों के आवेदन किये हैं। देश के कुल इस्पात उत्पादन में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, जेएसपीएल, एमएएनएस इंडिया और सेल के साथ राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड की सम्मिलित हिस्सेदारी करीब 60 प्रतिशत है। एक अधिकारी ने कहा कि विशाखापत्तनम स्थित आरआईएनएल पीएलआई की इस योजना में शामिल नहीं हुई है।
आरआईएनएल के रणनीतिक विनिवेश की दिशा में सरकार ने कदम उठाना शुरू कर दिया है। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले साल जुलाई में देश में विशिष्ट इस्पात का उत्पादन बढ़ाने के लिए 6,322 करोड़ रुपये की पीएलआई योजना को मंजूरी दी थी। इस योजना में शामिल किए गए विशिष्ट इस्पात उत्पादों मेंकोटेड/ प्लेटेड इस्पात उत्पाद, मिश्र धातु इस्पात उत्पाद और इस्पात की तार आदि शामिल हैं।
Top five companies including tata steel sail dominate pli scheme of specialty steel
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero