मुंबई। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने बुधवार को कहा कि उसके बहु-उद्देश्यीय वाहन इनोवा के नए हाइब्रिड संस्करण की कीमत 18.30 लाख रुपये से शुरू होगी। टोयोटा ने इनोवा हाइक्रॉस से नवंबर में पर्दा उठाया था। यह मॉडल अगले महीने से डीलरों के पास मिलने लगेगा। कंपनी ने एक बयान में बताया कि वाहन के स्वत: चार्ज होने वाले हाइब्रिड संस्करण के दाम 24.01-28.97 लाख रुपये के बीच रखे गए हैं जबकि पेट्रोल संस्करण की कीमत 18.30-19.20 लाख रुपये के बीच रखी गई है।
वाहन के लिए बुकिंग 25 नवंबर से शुरू हो चुकी है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर में बिक्री एवं रणनीतिक विपणन के सहायक उपाध्यक्ष अतुल सूद ने कहा, ‘‘कई खूबियों वाली इनोवा हाइक्रॉस की पेशकश भारत में हमारे लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। देशभर से मिली शानदार प्रतिक्रिया से हमें बहुत प्रसन्नता हुई।’’ इनोवा को 2005 में देश में उतारा गया था अब तक इसकी 10 लाख से अधिक इकाइयां बिक चुकी हैं।
Toyota kirloskar innova hycross price starts at rs 1830 lakh
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero