International

वॉलमार्ट गोलाबारी में मारे गए लोगों को दी जाएगी श्रद्धांजलि, निकाली जाएगी कैंडललाइट रैली

वॉलमार्ट गोलाबारी में मारे गए लोगों को दी जाएगी श्रद्धांजलि, निकाली जाएगी कैंडललाइट रैली

वॉलमार्ट गोलाबारी में मारे गए लोगों को दी जाएगी श्रद्धांजलि, निकाली जाएगी कैंडललाइट रैली

वर्जीनिया के चेसापीक शहर में पिछले सप्ताह वॉलमार्ट स्टोर में हुई गोलीबारी में मारे गए लोगों को सोमवार शाम श्रद्धांजलि दी जाएगी और उनकी याद में कैंडललाइट रैली निकाली जाएगी। पुलिस ने कहा कि वर्जीनिया के अटलांटिक तट के पास लगभग 250,000 लोगों की आबादी वाले चेसापीक में मंगलवार देर रात को स्टोर के एक कर्मी ने अपने सहकर्मियों पर गोलियां चलाई थी। इस घटना में छह कर्मचारियों की मौत हो गई थी और छह लोग घायल हो गए थे।

इसे भी पढ़ें: मेरिएम वेबस्टर ने किया वर्ष 2022 के लिए शब्द का ऐलान, गैसलाइटिंग बना ‘वर्ड ऑफ द ईयर’

पुलिस ने बताया कि गोलीबारी करने वाले वालमार्ट के कर्मी ने एक पत्र छोड़ा था, जिसमें उसने दावा किया था कि उसका उत्पीड़न किया गया। घटना के दौरान गोली लगने से संदिग्ध की भी मौके पर ही मौत हो गई। घटना में मारे गए वॉलमार्ट के कर्मियों की उम्र 16 से 70 साल के बीच है। चेसापीक सिटी पार्क में शाम छह बजे से श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया जाएगा।

Tributes will be given to those killed in walmart shelling candlelight rally will be taken out

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero