अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फिर से इस शीर्ष पद की दौड़ में शामिल हो सकते हैं, लेकिन वह अब भी फेसबुक का इस्तेमाल नहीं कर सकते। फेसबुक ने बुधवार को इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि ट्रंप की व्हाइट हाउस में दूसरे कार्यकाल के लिए प्रयास करने की घोषणा के बाद भी सोशल मीडिया मंच की उनके खाते को तत्काल बहाल करने की कोई योजना नहीं है। फेसबुक ने अमेरिकी संसद भवन पर 6 जनवरी, 2021 को हुए हमले के बाद ट्रंप के खाते को बंद कर दिया था। हालांकि, उन्हें इस वेबसाइट पर लौटने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा।
फेसबुक से उनके निलंबन पर इसके लागू होने के दो साल बाद जनवरी में विचार किया जा सकता है। एक तत्काल बदलाव तो यह होगा कि उम्मीदवार के रूप में ट्रंप अब फेसबुक तथ्य जांच (फैक्ट चैक) के दायरे में नहीं रहेंगे। फेसबुक के नियमों के अनुसार निर्वाचित अधिकारियों और उम्मीदवारों की टिप्पणियों की तथ्यात्मकता की जांच नहीं की जाती।
राष्ट्रपति के रूप में अपने पूरे कार्यकाल के दौरान, ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया उपयोग से प्रमुख सोशल मीडिया मंचों के लिए बड़ी चुनौती पेश की, जो जनता के लिए अपने चुने हुए नेताओं की बातों को सुनने की जरूरत और गलत सूचना, उत्पीड़न तथा हिंसा के उकसावे के बारे में चिंताओं के बीच संतुलन की कोशिश करते रहे हैं। पिछले साल छह जनवरी की हिंसा के बाद ट्रंप के स्नैपचैट, ट्विटर और इंस्टाग्राम के उपयोग पर भी रोक लगा दी गयी। ट्रंप के उनके यूट्यूब चैनल पर वीडियो डालने पर भी रोक लगा दी गयी।
यूट्यूब प्रवक्ता इवी चोई ने बुधवार को कहा कि कंपनी की निलंबन वापस लेने की कोई योजना नहीं है। वहीं, ट्विटर के नये कर्ताधर्ता एलन मस्क ने कहा है कि वह छह जनवरी के हमले के बाद ट्रंप को प्रतिबंधित करने के इस कंपनी के फैसले से सहमत नहीं हैं। मस्क ने कहा कि एक विषय-वस्तु संतुलन परिषद इस मुद्दे पर समीक्षा करेगी, उसके बाद ही प्रतिबंधित उपयोगकर्ताओं के खातों को बहाल करने की घोषणा की जाएगी। ट्विटर ने इन सवालों का कोई जवाब नहीं दिया कि क्या ट्रंप की उम्मीदवारी की घोषणा से खाते को प्रतिबंधित करने के फैसले पर कोई असर पड़ेगा या नहीं। ट्रंप ने निलंबन के बाद से अपना खुद का सोशल मीडिया मंच ‘ट्रूथ सोशल’ शुरू किया है और कहा है कि उनकी ट्विटर पर दोबारा आने की कोई योजना नहीं है।
Trumps announcement of joining the presidential race still his fb account was not restored
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero