International

इस्तांबुल बम विस्फोट के हफ्ते भर बाद तुर्किये ने सीरिया,इराक में किये हवाई हमले

इस्तांबुल बम विस्फोट के हफ्ते भर बाद तुर्किये ने सीरिया,इराक में किये हवाई हमले

इस्तांबुल बम विस्फोट के हफ्ते भर बाद तुर्किये ने सीरिया,इराक में किये हवाई हमले

तुर्किये ने सीरिया और इराक के उत्तरी क्षेत्रों पर हवाई हमले कर उन कुर्द समूहों को निशाना बनाया है, जो पिछले सप्ताह इस्तांबुल में हुए बम विस्फोट के लिए जिम्मेदार ठहराये गये हैं। यह जानकारी तुर्किये के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को दी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि लड़ाकू विमानों ने प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी या पीकेके और सीरियन पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट्स या वाईपीजी के ठिकानों पर हमले किये। बयान के साथ एफ-16 विमान के उड़ान भरने की तस्वीरें और एक ड्रोन से हमले किये जाने की वीडियो फुटेज को भी जारी किया गया।

अभी, किसी भी समूह ने इस पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है। मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 51 के तहत तुर्किये के आत्मरक्षा के अधिकार का हवाला देते हुए शनिवार देर रात ‘क्लॉ-स्वॉर्ड’ नामक एक अभियान शुरू किया। इसने कहा कि इसके तहत उन क्षेत्रों को लक्षित किया गया, जिनका इस्तेमाल ‘‘आतंकवादी हमारे देश पर हमले करने के लिए करते हैं।’’

तुर्किये ने कहा कि उसका प्रयास हमलों को रोकना, अपनी दक्षिणी सीमा को सुरक्षित करना और ‘‘आतंकवाद का स्रोत नष्ट करना’’ है। ये हवाई हमले ऐसे समय किये गए हैं, जब गत 13 नवंबर को इस्तांबुल के बीचों-बीच हुए एक बम विस्फोट में छह व्यक्तियों की मौत हो गई और 80 से अधिक लोग घायल हो गए। तुर्किये के अधिकारियों ने पीकेके और उसके सीरियाई सहयोगी वाईपीजी पर हमले का आरोप लगाया है। हालांकि, कुर्द समूहों ने इसमें संलिप्तता से इनकार किया है। अंकारा और वाशिंगटन दोनों पीकेके को एक आतंकवादी समूह मानते हैं, लेकिन वाईपीजी की स्थिति पर असहमत हैं।

Turkey carries out airstrikes in syria iraq a week after istanbul bombings

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero