International

ट्विटर ने राजनीतिक विज्ञापन पर पाबंदी में ढील देने की घोषणा की

ट्विटर ने राजनीतिक विज्ञापन पर पाबंदी में ढील देने की घोषणा की

ट्विटर ने राजनीतिक विज्ञापन पर पाबंदी में ढील देने की घोषणा की

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने कहा है कि वह राजनीतिक विज्ञापन पर अपने तीन साल पुराने प्रतिबंध में ढील देगी। दरअसल, पिछले साल के अंत में इस सोशल मीडिया मंच को खरीदने के बाद एलन मस्क राजस्व बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। सोशल मीडिया कंपनी ने मंगलवार देर रात ट्वीट किया, ‘‘हम अमेरिका में उद्देश्य आधारित विज्ञापनों के लिए अपनी विज्ञापन नीति में ढील दे रहे हैं।’’ कंपनी ने अपने ट्विटर सेफ्टी अकाउंट पर कहा,‘‘हमारी योजना राजनीतिक विज्ञापन को विस्तारित करने की भी है, जिसकी आने वाले हफ्तों में हम अनुमति देंगे।’’

उल्लेखनीय है कि ट्विटर ने सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाये जाने के कारण बढ़ती चिंता को लेकर सभी राजनीतिक विज्ञापनों पर 2019 में पाबंदी लगा दी थी। ट्विटर का यह नया कदम अपनी नीति से हटने की ओर संकेत करता है। सोशल मीडिया कंपनी ने उम्मीदवारों, राजनीतिक दलों या निर्वाचित या नियुक्त सरकारी अधिकारियों द्वारा दिये जाने वाले विज्ञापनों पर पाबंदी लगा दी थी। ट्विटर ने कहा, ‘‘उद्देश्य आधारित विज्ञापन अहम विषयों पर लोगों के बीच बातचीत को बढ़ावा दे सकता है।’’ फेसबुक ने मार्च 2021 में राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों से जुड़े विज्ञापनों पर लगाई गई अपनी पाबंदी हटा ली थी।

Twitter announces easing of political advertising ban

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero