Business

Twitter: मस्क ने टेस्ला के 3.58 अरब डॉलर के शेयर बेचे, अब तक 23 अरब डॉलर के शेयर बिके

Twitter: मस्क ने टेस्ला के 3.58 अरब डॉलर के शेयर बेचे, अब तक 23 अरब डॉलर के शेयर बिके

Twitter: मस्क ने टेस्ला के 3.58 अरब डॉलर के शेयर बेचे, अब तक 23 अरब डॉलर के शेयर बिके

डेट्रॉयट। उद्योगपति एलन मस्क ने इस सप्ताह इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला के 3.58 अरब डॉलर के शेयर बेचे हैं। हालांकि इससे प्राप्त आय का क्या उपयोग किया गया है इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं ट्विटर के नए मालिक मस्क ने इलेक्ट्रिक वाहनों की कंपनी के शेयर सोमवार से बुधवार के बीच बेचे। अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग ने यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: Stock Market Updates: शेयर बाजार खुला, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

मस्क अप्रैल से अब तक टेस्ला के 23 अरब डॉलर के शेयर बेच चुके हैं। इससे प्राप्त अधिकांश राशि का उपयोग 44 अरब डॉलर में हुए ट्विटर के सौदे में किया जाएगा। टेस्ला के शेयरों में अप्रैल से गिरावट आ रही है जब मस्क ने ट्विटर की खरीद की घोषणा की थी। तब से अब तक इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी के शेयरों का मूल्य घटकर आधा से भी कम रह गया है।

Twitter musk sold tesla shares worth 358 billion shares worth 23 billion sold

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero