National

आने लगे टर्मिनेशन के मेल, ट्विटर ने भारतीय कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी

आने लगे टर्मिनेशन के मेल, ट्विटर ने भारतीय कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी

आने लगे टर्मिनेशन के मेल, ट्विटर ने भारतीय कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी

दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने जब से ट्विटर की कमान संभाली है तब से वो लगातार किसी न किसी वजह से खबरों में बने हुए हैं।  मस्क ने अपने टारगेट पूरे करने के लिए ट्विटर के स्टाफ को दिन में 12 घंटे और हफ्ते में सातों दिन काम करने को कह दिया था। वहीं अब खबर आ रही है कि ट्विटर ने भारत में कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है। कंपनी ने मार्केटिंग, कम्युनिकेशन और कुछ अन्य विभागों में छंटनी की है। समाचार एजेंसी एनआईए के हवाले से बताया जा रहा है कि भारतीय कर्मचारियों को हटाने जाने से इस छटनी प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ट्विटर इंडिया के कर्मचारियों के नाम नहीं छापने की शर्त पर इस तरह के दावे किए गए हैं। 

इसे भी पढ़ें: हफ्ते में सातों दिन 12 घंटे काम, मुनाफे का दबाव और ट्विटर का पैसा वसूल फॉर्मूला, आखिर मस्क का इरादा क्या है?

एलन मस्क ने कंपनी के वैश्विक कार्यबल को कम करने के लिए इस तरह के कदम उठाए हैं। ट्विटर इंडिया के एक कर्मचारी के मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि छंटनी शुरू हो गई है। मेरे कुछ सहयोगियों को इस बारे में ईमेल से सूचना मिली है। एक अन्य सूत्र ने भी कहा कि छटनी ने भारतीय टीम के महत्वपूर्ण हिस्से को प्रभावित किया है। हालांकि अभी छटनी का पूरा ब्योरा सामने नहीं आया है।  

इसे भी पढ़ें: एलन मस्क का ऐलान, अब ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए देने होंगे 8 डॉलर

 50 पर्सेंट लेऑफ की धमकी

इससे पहले एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर के मैनेजरों ने कुछ कर्मचारियों से कहा है कि नए फैसलों को तय समय में पूरा करने के लिए उन्हें ज्यादा काम करना होगा। कर्मचारियों को ओवरटाइम, सैलरी या जॉब सिक्युरिटी की चर्चा किए बिना ज्यादा काम करने के लिए कहा गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि नवंबर के शुरू में टास्क पूरा करने को उनके करियर में मेक या ब्रेक की तरह देखा जा रहा है। रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि मस्क ने काम ना पूरा होने की स्थिति में 50 पर्सेंट लेऑफ की भी धमकी दी 

Twitter started laying off indian employees

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero