Bollywood

Vivek Agnihotri और Anurag Kashyap के बीच छिड़ी ट्विटर जंग, ‘The Kashmir Files’ को झूठा बोलकर बुरे फंसे निर्देशक

Vivek Agnihotri और Anurag Kashyap के बीच छिड़ी ट्विटर जंग, ‘The Kashmir Files’ को झूठा बोलकर बुरे फंसे निर्देशक

Vivek Agnihotri और Anurag Kashyap के बीच छिड़ी ट्विटर जंग, ‘The Kashmir Files’ को झूठा बोलकर बुरे फंसे निर्देशक

'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक द्वारा अनुराग कश्यप के हालिया बयान पर अपनी असहमति साझा करने के बाद ट्विटर पर फिल्म निर्माताओं के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया। ट्विटर पर विवेक ने अनुराग कश्यप के साक्षात्कार का एक स्क्रीनशॉट साझा किया जिसमें लिखा था, "कांतारा और पुष्पा जैसी फिल्में उद्योग को नष्ट कर रही हैं, अनुराग कश्यप।" पोस्ट को शेयर करते हुए विवेक ने लिखा, 'मैं बॉलीवुड के इकलौते मिलॉर्ड के विचारों से पूरी तरह असहमत हूं। क्या आप सहमत हैं?'
 

इसे भी पढ़ें: Delhi Acid Attack: कंगना रनौत ने लिखा भावुक पोस्ट, तेजाब अटैक से पीड़ित बहन रंगोली के जख्मों को किया याद


विवेक के ट्वीट का जवाब देते हुए 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के निर्देशक ने लिखा, सर आपकी गलती नहीं है, आप की फिल्मों की रिसर्च भी ऐसी ही होती है जैसे आपकी मेरी बातचीत पर ट्वीट है। आपका और आपकी मीडिया का भी वही हाल है। नहीं अगली बार थोड़ी सीरियस रिसर्च कर लेना..'

विवेक ने 'मनमर्जियां' के निर्देशक से यह साबित करने के लिए कहा कि 'द कश्मीर फाइल्स' पर 4 साल का शोध कार्य झूठ था और उन्होंने अनुराग की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'दोबारा' पर परोक्ष प्रहार किया। 'द ताशकंद फाइल्स' के निर्देशक ने जवाब दिया, "आप लगे हाथ साबित कर ही दो कि #TheKashmirFiles का 4 साल का रिसर्च सब झूठ था। गिरिजा टिक्कू, बीके गंजू, एयरफोर्स किलिंग, नदीमर्ग सब झूठ था। 700 पंडितों के वीडियो सब झूठ। हिंदू कभी मारे ही नहीं। आप साबित कर दो, दोबारा ऐसी गलती नहीं होगी।" ट्विटर की जंग ने सोशल मीडिया को दो हिस्सों में बांट दिया है। कुछ फैंस विवेक के सपोर्ट में उतरे तो कुछ अनुराग कश्यप के साथ खड़े हैं।
इस बीच, विवेक ने अब अपनी अगली फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' की शूटिंग शुरू कर दी है, जो 2023 के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उनके सोशल मीडिया पर मुहूर्त शॉट से ताली। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "जीएम। हम नई चीजों के लिए जीते हैं। नई खुशी। नई हंसी। नई चुनौतियां। फिर भी, हम पुराने और स्थापित में सहज महसूस करते हैं और उससे चिपके रहते हैं। यह विरोधाभास दुख देता है। खोजने का सबसे तेज़ और पक्का तरीका खुशी: अनिश्चितता में कूदो। अज्ञात। #CreativeConciousness।
 
दूसरी ओर, अनुराग ने हाल ही में सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'दोबारा' का निर्देशन किया, जिसमें तापसी पन्नू और पावेल गुलाटी ने मुख्य भूमिकाएँ निभाईं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को प्रभावित करने में असफल रहीं।
 

Twitter war between vivek agnihotri and anurag kashyap

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero