Hockey World Cup 2023 में आज होने हैं दो मुकाबले, भारत का दूसरा मुकाबला होगा इंग्लैंड के साथ
Hockey World Cup 2023 में आज (रविवार) होने हैं दो मुकाबले, चार टीमों के बीच होगी क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए भिड़त
हॉकी विश्व कप 2023 में हर टीम को अपने ग्रुप स्टेज की टीमों के साथ तीन मुकाबले खेलने है।
भारत में होने वाले विश्व कप 2023 की शुरुआत 13 जनवरी से हो गई है। विश्व कप के 15वें संस्करण के तीसरे दिन ओडिशा के राउरकेला में दो मुकाबले खेले जाने है। 17 दिनों तक चलने वाली इस खिताबी जंग के लिए 16 टीमें हिस्सा ले रही है। सभी टीमों के टूर्नामेंट की शुरुआत ग्रुप स्टेज में खेलने से हुई है। हर टीम को ग्रुप स्टेज में तीन-तीन मुकाबले खेलने है। ग्रुप स्टेज के मुकाबले 20 जनवरी तक खेले जाएंगे। इन मुकाबलों में जीत हासिल करने वाली टीमें सीधे क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में जगह बनाएगी।
15 जनवरी को होंगे दो मुकाबले
हॉकी विश्व कप 2023 के शेड्यूल के मुताबिक 15 जनवरी को पहला मुकाबला राउरकेला में स्पेन और वेल्स के बीच होने वाला है। 15 जनवरी को पहला मुकाबला शाम पांच बजे राउरकेला में खेला जाएगा। जबकि दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और भारत के बीच होगा।
इन टीमों के बीच होगी भिड़ंत
स्पेन बनाम वेल्स - शाम पांच बजे
इंग्लैंड बनाम भारत - शाम सात बजे
अब तक ये है स्कोर बोर्ड
भारतीय टीम से हैं काफी उम्मीदें
गौरतलब है कि 1975 में पुरुषों के वर्ल्ड कप में अपना पहला खिताब जीतने के बाद से भारतीय टीम को अब तक विश्व कप खिताब जीतने की दरकार है। भारत इसके बाद से एक बार भी सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सका है। विश्व कप में अधिकतर समय भारतीय टीम का सफर खराब रहा है। हालांकि बीचे कुछ वर्षों में भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इस कारण भारतीय टीम से खेल प्रेमियों को काफी उम्मीदें है।
बता दें कि भारतीय टीम ने टोक्यो ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीता था। इसके बाद राष्ट्रमंडल खेलों में टीम को रजत पदक मिला था। इसके अलावा भारतीय हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग में तीसरे स्थान पर रही थी। टीम की तैयारी काफी अच्छी मानी जा रही है जिससे टीम से खेल प्रेमियों को काफी उम्मीदें जागी है।
Two matches to be held in hockey world cup 2023 today india second match will be with england