National

विदेश से लौटे दौ और व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये

विदेश से लौटे दौ और व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये

विदेश से लौटे दौ और व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये

दुबई और कंबोडिया से लौटे दो और यात्रियों के यहां हवाई अड्डे पर कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के साथ ही तमिलनाडु में विदेश से लौटे चार लोग अब तक इस वायरस को लेकर प्रभावित पाए गए हैं। इन दो यात्रियों के संक्रमित पाये जाने की पुष्टि करते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यम ने कहा कि कोलंबो के रास्ते चीन से लौटी एक महिला और उसकी छह साल की बेटी मंगलवार को मदुरै हवाई अड्डे पर जांच के दौरान कोविड-19 से संक्रमित पायी गयी।

उन्होंने बताया कि महिला का 36 वर्षीय भाई, जो मदुरै हवाई अड्डे से परिवार को विरुधुनगर ले गया था, उसकी भी आरटी-पीसीआर जांच की जाएगी। सुब्रमण्यम ने कहा, ‘‘ महिला और उसकी बेटी कोरोना वायरस से संक्रमित पाईं गयी हैं जबकि एक अन्य लड़की जांच में संक्रमित नहीं मिली। चीन से वे दक्षिण कोरिया और कोलंबो गयी थीं और मंगलवार को मदुरै हवाई अड्डे पहुंची थीं।’’ स्वास्थ्य मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यात्रा विवरण के आधार पर उनके नमूने लिए गए।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक, मदुरै के पास विरुधुनगर की रहने वाली महिला और उसकी बेटी को उनके घर पर ही पृथकवास में रखा गया है। उनके नमूने तथा चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंचे दो अन्य के नमूने जिनोम अनुक्रमण के लिए राजकीय प्रयोगशाला में भेजे जाएंगे। मंत्री ने बताया कि चेन्नई हवाई अड्डे पर जो दो अन्य यात्री संक्रमित पाये गये हैं, उनमें एक आंध्र प्रदेश के कुड्डापाह का है और दूसरा चेन्नई के पल्लवरम का है। उनके अनुसार चारो में इस संक्रमण के लक्षण नहीं थे।

मंत्री के अनुसार स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों को वायरस के प्रसार की निगरानी और रोकथाम के लिए कहा गया है। उन्होंने तिरुचिरापल्ली हवाई अड्डे पर व्यवस्था का निरीक्षण करने के बाद कहा कि पिछले चार दिनों में पहुंचे 22,969 यात्रियों में से 533 की इस वायरस को लेकर जांच की गयी और चार संक्रमित पाये गये। तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए।

राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 51 पर स्थिर है। तमिलनाडु सरकार ने चीन और अन्य देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अचानक आई तेजी के तुरंत बाद राज्य के चार हवाईअड्डों पर पहुंचने वाले सभी यात्रियों की जांच तेज कर दी है। सुब्रमण्यन ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के निर्देश के अनुसार, चीन, जापान, हांगकांग, ताइवान और दक्षिण कोरिया से आने वालों की अनिवार्य रूप से जांच की जा रही है। ’’ उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले ही वायरस का जल्द पता लगाने के लिए चेन्नई, मदुरै, तिरुचिरापल्ली और कोयंबटूर हवाई अड्डों पर व्यापक स्तर पर जांच शुरू कर दी है।

Two more people returned from abroad were found corona infected

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero