America में Air Show के दौरान आपस में टकराए दो विमान, 6 लोगों के मरने की आशंका
अमेरिका में दो विमानों के बीच टक्कर की खबर है। दरअसल, अमेरिका में एयर शो के दौरान ‘बी-17 फ्लाइंग फोर्ट्रेस’ बमवर्षक विमान और एक छोटा विमान हवा में एयर शो के दौरान टकरा गए। इसके बाद दोनों ही विमान तुरंत जमीन पर आ गिरे और पूरी तरीके से आग के गोले में तब्दील हो गए। घटना अमेरिका के डलास की है। जानकारी के मुताबिक घटना में कम से कम 6 लोगों की मृत्यु हुई है। लेकिन इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है। यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से भी इसको लेकर कोई पुष्ट जानकारी नहीं दी है। अब तक जानकारी यह भी नहीं है कि विमान में कितने लोग सवार थे। दोनों विमानों के टकराने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना शनिवार दोपहर लगभग 1:20 की है।
वीडियो में साफ तौर पर पता चल रहा है कि एक विमान तेजी से आता है और दूसरे प्लेन से टकरा जाता है। टक्कर के बाद दोनों ही प्लेन के टुकड़े हवा में गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं। धरती पर गिरने के साथ ही उनमें धमाका होता है और चारों तरफ धुंआ ही धुंआ दिखाई देने लगता है। पूर्व सैनिक दिवस के मौके पर करतब का आयोजन करने वाली कंपनी और दुर्घटनाग्रस्त विमान की मालिक ‘कॉमेमोरेटिव एयर फोर्स’ की प्रवक्ता लियाह ब्लॉक ने ‘एबीसी’ न्यूज को बताया कि उनका मानना है कि ‘बी-17 फ्लाइंग फोर्ट्रेस’ बमवर्षक विमान में चालक दल के पांच सदस्य और पी-63 किंग कोबरा लड़ाकू विमान में एक व्यक्ति सवार था। घटना दोपहर करीब एक बजकर 20 मिनट पर शहर के मुख्य इलाके से लगभग 16 किलोमीटर दूर डलास एक्जिक्यूटिव एयरपोर्ट पर हुई।
दुर्घटना के बाद आपात सहायता कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए। एंथनी मोनटोया नामक व्यक्ति ने विमानों को टकराते हुए देखा। उन्होंने बताया कि मैं वहां खड़ा हुआ था। मैं पूरी तरह हैरान रह गया और कुछ समझ नहीं पाया। आसपास के सभी लोग हांफ रहे थे। सब फूट-फूट कर रो रहे थे। सब सदमे में थे। डलास के मेयर एरिक जॉनसन ने कहा कि राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने हवाई अड्डे को अपने नियंत्रण में ले लिया है। स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग सहायता प्रदान कर रहे हैं।
Two planes collided during air show in america 6 people feared dead