ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बेटियों के पिता के रूप में अपनी उन चिंताओं का शनिवार को जिक्र किया, जो अपराध पर नकेल कसने और देश की सड़कों को सुरक्षित बनाने की उनकी प्रतिबद्धता के लिए मुख्य प्रेरणा है। पिछले सप्ताहांत बाली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए जाते समय 11 वर्षीय कृष्णा और नौ वर्षीय अनुष्का के पिता ने संवाददाताओं से कहा कि महिला सुरक्षा का मुद्दा उनके लिए निजी तौर पर अहम है।
इंफोसिस के सह संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता के साथ शादी करने वाले भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री सुनक ने ब्रिटेन में महिलाओं और लड़कियों पर हुए कुछ हालिया हमलों का उदाहरण देकर स्पष्ट कर दिया कि यह उनके लिए एक प्राथमिक मुद्दा है। सुनक ने कहा, ‘‘मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मेरे बच्चे और अन्य लोग सुरक्षित तरीके से घूम-फिर सकें, हर माता-पिता अपने बच्चों के लिए यही चाहते हैं।’’
उन्होंने कहा कि अपराध पर नकेल कसकर देश को लोगों के लिए सुरक्षित बनाना एक ऐसी चीज है जो निजी रूप से मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण है। बीबीसी की एक रिपोर्ट में शनिवार को कहा गया कि सुनक ने बताया कि उनकी बेटी कृष्णा 11 साल की होने पर लंदन स्थित अपना प्राथमिक स्कूल पैदल जाना चाहती थी। इस कारण, जुलाई में चांसलर के पद से सुनक के इस्तीफा देने से पहले उनका परिवार 11 डाउनिंग स्ट्रीट स्थित अपने फ्लैट को छोड़कर बेटी के स्कूल के पास रहने लगा।
पिछले महीने प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद सुनक 10 डाउनिंग स्ट्रीट आ गये। उल्लेखनीय है कि 10 डाउनिंग स्ट्रीट ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास है। अपराध पर नकेल कसने को लेकर सुनक ने कहा कि वंचित पृष्ठभूमि के लोगों के अपराध से प्रभावित होने की आशंका अधिक रहती है और वे अधिक संख्या में पुलिस अधिकारियों को सड़कों पर तैनात कर ‘ऐसे लोगों के लिए कुछ करना चाहते’ हैं। क्या जेलों में कैदियों की संख्या अधिक होनी चाहिए? इस सवाल पर सुनक ने कहा कि अधिक संख्या में अपराधियों को पकड़ने का यह एक तार्किक परिणाम है और सरकार कुछ वर्षों में 10 हजार और जेल बनवाने में जुटी हुई है।
Uk pm sunak credits his daughters as inspiration to make roads safer
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero