पूर्वी यूक्रेन के शहर क्रामतोर्स्क स्थित एक स्कूल के अधिकारियों ने रूस के उस दावे को खारिज कर दिया है जिसके मुताबिक वहां किए गए मिसाइल हमले में सैकड़ों यूक्रेनियाई सैनिक मारे गए। अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि रॉकेट कक्षा की खिड़की के बाहर फटा। रूस ने 11 महीने से जारी युद्ध में विशेष तौर पर क्रामतोर्स्क स्थित इस स्कूल का नाम लक्ष्य के तौर पर लिया था जिसमें पेशेवर पाठ्यक्रमों की पढ़ाई होती है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि शनिवार देर रात उसके मिसाइलों ने शहर के दो अस्थायी ठिकानों को निशाना बनाया जिसमें 1300 यूक्रेनियाई सैनिक मौजूद थे और उनमें से करीब 600 मारे गए हैं।
एसोसिएटेड प्रेस का संवाददाता सोमवार को जब मौके पर पहुंचा तो धूप खिली हुई थी और कंक्रीट से बनी चार मंजिला इमारत की अधिकतर खिड़कियां धमाके की वजह से उड़ गई थीं। स्थानीय लोग इमारत के भीतर मलबे को साफ कर रहे थे। इस इमारत से अलग स्कूल के छह मंजिला भवन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था और न ही यूक्रेन के सैनिकों की मौजूदगी या हताहत होने के कोई निशान थे। स्कूल की उप निदेशक याना प्रिस्तुपा ने सैनिकों के जमा होने के रूसी दावे का उपहास किया। उन्होंने एसोसिएटेड प्रेस से कहा, ‘‘ किसी ने खून का एक कतरा तक नहीं देखा है।
Ukrainian school rejects russian claim that soldiers were killed there
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero