संयुक्त राष्ट्र जलवायु वार्ता को गतिरोध दूर करने के प्रयासों के तहत शनिवार को एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया, लेकिन मौसम के अप्रत्याशित रहने के कारण गरीब देशों को हुए नुकसान के एवज में धन मुहैया कराने समेत अहम मुद्दों पर बातचीत में सफलता मिलने का अभी कोई संकेत नहीं मिल रहा। विभिन्न देशों के प्रतिनिधिमंडलों के अधिकारी एक और दिन की वार्ता के लिए एक विशाल सम्मेलन कक्ष में पहुंचे। मिस्र के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे उसके राजनयिक वाएल अबुलमागड ने कहा, ‘‘बातचीत पूरी रात चली। हमें कुछ दस्तावेजों को अंतिम रूप देने की आवश्यकता थी।’’
ग्लासगो में पिछले साल हुई वार्ता की अध्यक्षता करने वाले ब्रिटेन के आलोक शर्मा ने कहा कि उनकी टीम यह देखने जा रही है कि नया मसौदा क्या है, लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि यह महत्वाकांक्षी और संतुलित होना चाहिए। इस बीच वार्ता को उस समय झटका लगा, जब अमेरिका के जलवायु परिवर्तन संबंधी मामलों के दूत जॉन केरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। अफ्रीकी समूह की ओर से एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें वार्ता के बारे में बहुत कम जानकारी है।
उन्होंने कहा,‘‘हमने गतिरोध दूर करने के लिए रात भर चली बैठक के बारे में सुना, लेकिन हम इसमें शामिल नहीं हुए हैं और हम परिणाम का इंतजार कर रहे हैं,जिसके बाद हम फैसला करेंगे।’’ मिस्र जिस तरह से वार्ता की अध्यक्षता कर रहा है, वार्ताकार उससे भी निराश है। कुछ वार्ताकारों का कहना है कि बातचीत में पारदर्शिता की कमी है, जबकि अन्य का कहना है कि इस बार वार्ता प्रक्रिया पिछली बार की तुलना में अप्रत्याशित है। सीओपी27 का शुक्रवार को समापन होना था, लेकिन इसे तार्किक परिणाम तक पहुंचाने के प्रयास के तहत एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया है।
Un climate change talks remain deadlocked despite one day extension
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero