संयुक्त राष्ट्र की परमाणु ऊर्जा एजेंसी के विशेषज्ञ मंगलवार को दो स्थलों का निरीक्षण कर रहे हैं, जिनके बारे में रूस ने दावा किया था कि वहां ‘डर्टी बम’ बनाये जा रहे हैं। इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि रूस ने दक्षिणपूर्वी यूक्रेन के आठ क्षेत्रों को निशाना बना कर हमले किये और 24 घंटे में कम से कम चार नागरिक मारे गये, जबकि चार अन्य घायल हो गये। सोमवार को 10 क्षेत्रों में ऊर्जा से जुड़े बुनियादी ढांचों पर किये गये रूसी हमलों के कारण हजारों लोगों को बिजली-पानी के संकट का सामना करना पड़ रहा है।
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) प्रमुख राफ़ाएल मारियानो ग्रोस्सी ने एक बयान में कहा कि यूक्रेन में दो स्थानों पर निरीक्षण शुरू किया गया है और यह जल्द ही पूरा हो जाएगा। रूस के आरोपों के मद्देनजर यूक्रेन ने निरीक्षण करने का अनुरोध किया था। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सहित शीर्ष रूसी अधिकारियों ने ये आरोप लगाये थे कि यूक्रेन एक तथाकथित ‘डर्टी बम’ का इस्तेमाल करने की तैयारी कर रहा है।
‘डर्टी बम’ रेडियोधर्मी सामग्री वाला एक विस्फोटक होता है। संयुक्त राष्ट्र में रूस के राजदूत वसीली नेबंजिया ने (संयुक्त राष्ट्र) पिछले हफ्ते सुरक्षा परिषद को लिखे एक पत्र में आरोप लगाया था कि यूक्रेन के परमाणु अनुसंधान केंद्र और खनन कंपनी को (राष्ट्रपति वोलोदिमीर) जेलेंस्की के शासन से ‘‘एक डर्टी बम विकसित करने के सीधे आदेश मिले हैं।’’ रूस ने बगैर साक्ष्य मुहैया कराये, आरोप लगाया था कि यूक्रेन भी रूस के जैसे ही इस तरह का कथित बम बनाने की योजना बना रहा है। पश्चिमी देशों ने आरोप को खारिज करते हुए इसे पूरी तरह से झूठा करार दिया था।
यूक्रेन के अधिकारियों ने आरोप को खारिज करते हुए इसे शत्रुता बढ़ाने को न्यायोचित ठहराने के लिए एक डर्टी बम का इस्तेमाल करने की अपनी (रूस की) कथित योजना से ध्यान भटकाने की कोशिश बताया। आईएईए ने कहा है कि दोनों स्थानों का निरीक्षण किया जा रहा है और वे आईएईएकी निगरानी के दायरे में हैं तथा आईएईए के निरीक्षकों ने नियमित रूप से वहां का दौरा किया है। एजेंसी ने सोमवार को एक बयान में कहा था, ‘‘आईएईए ने एक महीने पहले दो स्थानों में से एक का दौरा किया था और वहां कोई अघोषित परमाणु गतिविधि या सामग्री नहीं पाई थी।’’
वहीं, एक अन्य घटनाक्रम में यू्क्रेन के दक्षिणी शहर मायकोलैव में आधी रात के करीब रूसी मिसाइल हमले में एक व्यक्ति मारा गया और कई मकान नष्ट हो गये। मायकोलैव के गवर्नर विताली किम ने टेलीग्राम पर यह जानकारी दी। मंगलवार तड़के उत्तर-पूर्वी यूक्रेनी शहर पोल्तावा विस्फोटों से दहल उठा। पोल्तावा के गवर्नर दमेत्रो लुनिन ने टेलीग्राम पर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शहर में असैन्य इमारतों पर चार रूसी ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त हो कर गिर गये।
तीन अन्य ड्रोन भी मार गिराये गये। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दीप्रोपेत्रोवस्क के गवर्नर वेलेंतीन रेजीनचेंको ने बताया कि बीती रात यूक्रेन के दक्षिण पूर्वी शहर पीकोपोल पर रूस ने गोले दागे।करीब 40 गोले पीकोपोल में गिरे, जिससे 14 आवासीय इमारतों को नुकसान पहुंचा। रेजीनचेंको के मुताबिक, मारहानेत्स में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को नुकसान पहुंचाया गया है और एक जलापूर्ति केंद्र को विद्युत आपूर्ति भी अस्थायी रूप से ठप्प हो गई है जिसके चलते करीब 40,000 परिवार पानी के बगैर और 10,000 परिवार बिजली के बगैर रह रहे हैं।
रूसी गोलाबारी में पूर्वी दोंतेस्क क्षेत्र में सोमवार और मंगलवार को 14 कस्बों और गांवों को निशाना बनाया गया। इन हमलों में रेल पटरी, बिजली आपूर्ति लाइन और कुछ इलाकों में मोबाइल टावर को नुकसान पहुंचाया गया। कीव क्षेत्र के गवर्नर ओलेक्सी कुलेबा ने मंगलवार को कहा कि बिजली आपूर्ति ठप्प हो जाने के कारण करीब 20,000 अपार्टमेंट में अंधेरा छाया हुआ है।
यूक्रेन की राजकीय ऊर्जा कंपनी यूक्रेनेरगो ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि सात क्षेत्रों में क्रमिक रूप से बिजली आपूर्ति बंद रहेगी, ताकि विद्युत ग्रिड पर दबाव घटाया जा सके। यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में सबवे सेवा मंगलवार को भी बंद रही। इसके पीछे की वजह नहीं बताई गई है।
Un nuclear agency begins probe into russian claim of dirty bomb
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero