केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर मंगलवार को दुबई में आयोजित होने वाले ‘‘इंडिया ग्लोबल फोरम’’ में शिरकत करेंगे। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी। इसके मुताबिक चंद्रशेखर इस सम्मेलन में प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत की प्रगति और नवाचार पर प्रकाश डालेंगे। बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में भारत एक हजार अरब डॉलर की डिजिटल अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है तथादेश में नवाचार के इकोसिस्टम का लगातार विस्तार हो रहा है।
मंत्रालय ने कहा कि चंद्रशेखर ‘इंडिया ग्लोबल फोरम’’ में भारत की प्रौद्योगिकी और नवोन्मेषी प्रतिभा के वैश्वीकरण की थीम पर आयोजित मंत्रिस्तरीय गोलमेज परिचर्चा के दौरान प्रौद्योगिकी क्षेत्र के अग्रणी उद्यमियों से मिलेंगे तथा भारत में निवेश के अनुकूल माहौल से उन्हें अवगत कराएंगे। इस कार्यक्रम में भारत, संयुक्त अरब अमीरात और ब्रिटेन से प्रौद्योगिकी क्षेत्र के अग्रणी नेता, मंत्री, सीईओ और संबंधित हितधारक हिस्सा लेंगे। वैश्विक स्तर पर अपने कारोबार का विस्तार करने की आकांक्षा रखने वाले उद्यमियों के लिए आयोजित किये जाने वाले इस कार्यक्रम का मकसद उन्हें प्रोत्साहित करना है।
Union minister chandrashekhar will participate in india global forum to be held in dubai
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero