Bollywood ने CM Yogi से लगाई कई गुहारें, सुनील शेट्टी बोले बॉयकॉट से बचाओ, जैकी श्राफ बोले- पॉपकॉर्न सस्ते करवाओ
सोशल मीडिया पर चल रहे बॉयकाट बॉलीवुड अभियान से हिंदी फिल्म उद्योग काफी डरा हुआ है क्योंकि इस अभियान की वजह से कई बड़े बजट की फिल्मों को नुकसान उठाना पड़ा है और शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान के बॉयकॉट का आह्वान भी किया जा रहा है। इस बीच, फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया है कि हिंदी फिल्म उद्योग के खिलाफ नफरत को मिटाने में मदद करें और सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के बहिष्कार के चलन से मुक्ति दिलाएं। हम आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ दो दिन की मुंबई यात्रा पर आये हुए थे और इस दौरान उन्होंने सुनील शेट्टी, सुभाष घई, जैकी श्राफ, राजकुमार संतोषी, मनमोहन शेट्टी और बोनी कपूर समेत फिल्म जगत के लोगों से मुलाकात की।
इस बैठक का एजेंडा नोएडा फिल्म सिटी में शूटिंग और निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करना था। इसी दौरान सुनील शेट्टी ने फिल्म जगत की समस्या को सामने रखा। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से यह अनुरोध भी किया कि बॉलीवुड पर लग रहे ‘‘धब्बे’’ को मिटाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप कराने में मदद करें। बैठक के दौरान अन्य फिल्मकारों ने भी मुख्यमंत्री को तमाम तरह के सुझाव दिये। इस दौरान सबसे नायाब सुझाव अभिनेता जैकी श्राफ ने दिया। उन्होंने कहा कि सिनेमाघरों के अंदर पॉपकॉर्न सस्ते करवाये जाने चाहिए क्योंकि आम लोगों के बजट से वह बाहर हो रहा है।
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों से बातचीत के दौरान कहा कि नोएडा फिल्म सिटी के लिए सभी लोग अपने सुझाव दें साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अपनी फिल्म पॉलिसी के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार वेब सीरीज के क्षेत्र में भी सब्सिडी देने की कार्यवाही को आगे बढ़ाने जा रही है।
Up cm meeting with bollywood celebrities