National

उप्र : देवरिया के जिला अस्पताल में भर्ती कैदी फरार, दो बंदी रक्षक निलंबित

उप्र : देवरिया के जिला अस्पताल में भर्ती कैदी फरार, दो बंदी रक्षक निलंबित

उप्र : देवरिया के जिला अस्पताल में भर्ती कैदी फरार, दो बंदी रक्षक निलंबित

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में हत्या के आरोप में गिरफ्तार एक कैदी तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर जिला अस्पताल में भर्ती होने के बाद पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बुधवार को बताया कि फरार अभियुक्त के खिलाफ कुशीनगर के रामकोला थाने में 28 सितंबर को एक महिला की कथित तौर पर हत्या करने का मामला दर्ज है। इस मामले में वह देवरिया जिला जेल में बंद था।

इसे भी पढ़ें: 2 अंडरग्राउंड तहखानों का सर्वे किए जाने की मांग, ज्ञानवापी- शृंगार गौरी मामले में अब 11 नवंबर को होगी अगली सुनवाई

शर्मा के मुताबिक, सोमवार की शाम को अभियुक्त की तबीयत खराब होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन मंगलवार रात वह शौचालय जाने के बहाने उसकी खिड़की तोड़कर फरार हो गया। जेल अधीक्षक बीएम मिश्रा ने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में जिला कारागार के बंदी रक्षक हीरालाल और वृद्धि चंद को निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। मिश्रा के अनुसार, फरार अभियुक्त की तलाश जारी है।

Up prisoners admitted to district hospital absconding in deoria two prisoner guards suspended

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero